राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ के हिंदी भवन में 31मार्च 2024 को कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ के हिंदी भवन में 31 मार्च 2024 को कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न ! आज राष्टीय पत्रकार संघ भारत के कोर कमेटी की बैठक म ऊ जिला मुख्यालय के हिन्दी भवन में सम्पन्न हो गई।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर गहन मंथन किया गया।कोर कमेटी के 12सदस्यो में 9लोग उपस्थित रहे कोरम पूरा होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर घन्टो चर्चा के बाद 13ता को गाजीपुर में होने वाली बैठक के दिन प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा किए जाने का फैसला टाल दिया गया। बताते चलें कि बिश्व के पत्रकार संगठनों में पांचवें स्थान पर नाम दर्ज कराने वाला राष्टीय पत्रकार संघ भारत देश का सबसे मजबूत सबसे ताकतवर संगठन बन गया है। भारत के लगभग 22 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के 70जनपद मे यह संगठन अपना वर्चस्व बना चुका है। व कोर कमेटी के सामने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है जिनमें विनोद सिंह, कमलेश पाल, सत्यव्रत सिंह तथा ओम प्रकाश शर्मा रहे कोर कमेटी ने सभी की बातों को सुनकर फैसला सुरक्षित कर लिया है। 13 अप्रैल 2024 को गाजीपुर में रखी ग...