Posts

Showing posts with the label मऊ क्रान्ति न्यूज

06‌शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
06 शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे  पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देश में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षक में रानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस टीम को उस समय हम सफलता मिली जब देखभाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे खिरिया गोकुलपुरा अंडर पास से पुलिस मुठभेड़ में 6 शातिर अपराधी, 6 अवैध तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल 9एम एम, एक पिस्टल 32 बोर व पांच जिंदा खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 9एम एम व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अपराधियों के द्वारा अपना नाम पंकज दुबे पुत्र जयप्रकाश दुबे निवासी बखरी थाना रानीपुर, अमित सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर, सुहेल अहमद पुत्र स्व0 सरवर निवासी कस्बा फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद ,अभिषेक द्विवेदी उर्फ अश्वनी द्विवेदी निवासी रानीपुर थाना रानीपु...

तमंचे व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,, तमंचे व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार  आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थानीय थाना क्षेत्र में आज विधानसभा चुनाव को देखते हुए मधनापार तिराहे पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश कुमार मौर्य ने चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अंडा खोर तिराहे पर दो अंजान व्यक्ति खड़े   हैं वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं अगर समय पर वहां पहुंचा जाए तो दो युवक गिरफ्तार किए जा सकते हैं किसी घटना होने से रोका जा सकता है। उसकी बात पर विश्वास करके थानाध्यक्ष विजय प्रकाश कुमार मौर्य ने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और इनको देखकर वह दोनों व्यक्ति वहां से हटने लगे लगे तभी थानाध्यक्ष ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुकने के बजाय भागने लगे‌‌ अभियुक्तों को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष ने बलपूर्वक उन दोनों को पकड़ कर चेकिंग हुई तो उनके पास से दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर के बरामद हुए उनसे पूछा गया तो वह अपना नाम हरकेश यादव पुत्र दुखंती यादव निवासी बक्सन पुर थाना जीयनपुर व राज विश्वकर्मा पुत्र राम दुलारे विश्वकर्मा निव...

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ गंभीर

Image
बोलेरो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ गंभीर  मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी महातम चौहान पुत्र स्वर्गीय पलकू चौहान 45 वर्ष की बृहस्पतिवार देर शाम पलीगढ़ के आरा मशीन के पास बोलेरो से धक्का लगने से हालत गंभीर बनी हुई है । बताते चलें कि महातम चौहान बृहस्पतिवार को मऊ रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की से टिकट लेने गए थे । देर शाम को अपने घर फतेहपुर वापस आते समय पलीगढ़ के आरा मशीन के पास जैसे ही पहुंचे कि सामने से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया और बोलेरो चालक अपनी बरोल बोलोरो लेकर फरार हो गया। इधर बोलेरो के धक्के से महातम चौहान के सिर में गंभीर चोट लग गई । स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में मातम चौहान को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां । जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया । इस समय प्रकाश हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा है जहा अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है ।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर हैप्पी हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर दिया गया प्रमाण पत्र

Image
रायपुर,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर,हैप्पी हेल्पिंग हैंड समाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर किया गया प्रमाणपत्र वितरण, रायपुर,राजधानी की हैप्पी हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर,बिलासपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करके महिलाओं को सिलाई,कढ़ाई,ब्यूटीपार्लर,गृह उद्योग से सम्बंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया,प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया बिलासपुर के पंडित देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया   आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यभामा अवस्थी,मीनू बनर्जी,दिनेश कुमार मिश्रा,सचिन शर्मा,अभिषेक पाण्डेय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हैप्पी हेल्पिंग हैंड संस्था की अध्यक्ष सिफा सोनम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर आराधना से हुआ।वहीँ कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सिफा सोनम ने संस्था के उद्देश्यो को बताते हुए कहा कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि प्रदेश की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना जिसको लेकर संस्था द...

मऊ के ब्राह्मण विकास परिषद ने एमएलसी एके शर्मा से दिव्यांग अभिषेक को नौकरी दिलाने की मांग

Image
मऊ के ब्राह्मण विकास परिषद ने एमएलसी ए के शर्मा से दिव्यांग अभिषेक को नौकरी दिलाने की मांग किए। जनपद मऊ उत्तरप्रदेश के ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष श्री ऋषिकेश पांडेय जी व अन्य सदस्यों ने कुछ वर्ष पूर्व ट्रेन दुर्घटना में दोनो पैर कमर से खो देने वाले ब्लॉक परदहा ग्राम परसपुरा निवासी अभिषेक पाण्डेय पुत्र लक्ष्मण पाण्डेय को साथ लेकर उत्तरप्रदेश के एमएलसी ए के शर्मा से दिव्यांग अभिषेक को नौकरी दिलाने की मांग की  ए के शर्मा जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि दिव्यांग अभिषेक के होनहार लड़का है।और ऐसे बच्चे को नौकरी दिलाने का भरपूर प्रयासरत हू।जिससे इसके जीवन यापन में कोई परेशानी न हो और आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन कर सके।एमएलसी शर्मा से दिव्यांग अभिषेक बड़ी ही मासूमियत से कहा सर मुझे नौकरी दिला दीजिए मैं समझूंगा आप मुझे मेरा दोनो पैर दिला दिए।ये सुनकर वहा लोग भावुक हो गए। शर्मा जी ने कहा आपके लिए जल्द से जल्द प्रयास करूंगा की नौकरी मिले। दिव्यांग अभिषेक के लिए पहले भी एमएलसी शर्मा से मऊ की नारी शक्ति टीम ने भी नौकरी की मांग कर चुके है।जनपद मऊ वासीयो के साथ साथ प्रदेश और देश के...

समाजवादी पार्टी स्वागत समारोह का आयोजन

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट समाजवादी पार्टी स्वागत समारोह का आयोजन बिलरियागंज। स्थानीय बाजार खास के प्रांगण में रविवार को दोपहर समाजवादी पार्टी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अबुल्लैस आजमी रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं लोकलुभावन है इनकी कोई योजना धरातल पर कम दिखाई देती है इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है इसलिए सभी लोग मन बना लिए हैं इस सरकार को हटाकर जल्द ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसमें आम जनमानस पूरी तरह से तैयार है वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने सरकार की नाकामियों को एक-एक करके गिनाया उन्होंने कहा कि बुलडोजर वाली सरकार को जल्द ही हटाकर हमारी सरकार बनेगी हमारी सरकार बनेगी जिसमें युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाएगा और गरीब से लेकर किसान तक सभी लोग इस सरकार से त्रस्त गन्ना के लिए किसान पूरी तरह से परेशान है औरत सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है हमारी सरकार होगी तो गन...

नव वर्ष के जश्न के जोश में आधी रात बाद दो कार सवार युवकों का उत्पाद, पुलिस पर भी उठे सवाल

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,, "नववर्ष के जश्न के जोश में आधी रात बाद दो कार सवार युवकों का उत्पात, पुलिस पर भी उठे सवाल" आजमगढ़ : नव वर्ष की भोर में शहर कोतवाली के लच्छीरामपुर स्थित राहुल जन इंटर कॉलेज के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोग सहम गए और घंटों सर्द रात में भी पुलिस की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में बहस करते रहे। मिली जानकारी के अनुसार नए साल की पार्टी मना कर शराब के नशे में धुत कुछ युवा दो कारों में सवार होकर जा रहे थे कि लच्छीरामपुर में राहुल जन इंटर कॉलेज के सामने स्थित होमियो क्लिनिक और डेंटल क्लिनिक की दीवार को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर जा टकराई जिससे क्लीनिक और मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा करीब रात 2:30 बजे हुआ, मकान में सोए हुए लोग सहम गए और बाहर निकले तब तक कुछ स्थानीय लोग भी जुट गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत यह रही कि कार में सवार तीन से चार लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे और ...

निस्वार्थ जनसेवा के भाव से हमेशा मदद के लिए तत्पर रहती हैं समाजसेवी एवं‌ कांग्रेस पार्टी की नेत्री पूजा राय

Image
निस्वार्थ जनसेवा के भाव से नव वर्ष के प्रथम दिन मऊ शहर स्थित शारदा नारायण अस्पताल में स्वयं और 22 की संख्या में अन्य मातृशक्तियों संग थैलेसीमिया अनुवांशिक रोग से ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान कर सकारात्मक ऊर्जा से लैस अच्छा महसूस कर रही हूं, आप सभीयों को नव वर्ष की अनंत बधाईयों के साथ ईश्वर से सबके जीवन में सुख समृद्धि की कामना । पूजा राय मऊ संचालिका एनजीओ ' गूंज एक गुहार ' विधानसभा 354 घोसी समाजसेविका नेत्री कांग्रेस पार्टी

बसपा की विधानसभा 349 कार्यकारिणी सदस्य की बैठक

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़,,,,, बसपा की विधानसभा349 कार्यकारिणी सदस्य की बैठक   माहुल आज़मगढ़ शशिकांत पाण्डेय माहुल(आज़मगढ)अहरौला के पूर्व ब्लाक प्रमुख व बहुजन समाज पार्टी के फूलपुर पवई विधानसभा के प्रभारी प्रत्याशी शकील अहमद के आवास पर गुरुवार को बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे विधान सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने हेतु रणनीति तैयार की गई। बैठक की शुरुआत डा0भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके हुई। बसपा के जिला कोऑर्डिनेटर चन्द्रधारी सुमन ने कहा कि सभी सेक्टर के पदाधिकारी पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी शकील अहमद को फूलपुर पवई से चुनाव जीतने के लिए हर ढंग से लग जाय । हर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सभी मतादाताओ को पार्टी के लिए जागरूक करे । वूथ के कार्यकर्ताओ को मजबूती प्रदान करे , जहाँ भी जरूरत वह प्रत्याशी एवं पदाधिकारियों बताये हर समस्या दूर की जाएगी । हर वूथ से चुनाव जीतना है । सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है । बैठक को संबोधित करते हुये शकील अहमद ने कहा कि हमारी पार्टी के जितने भी सेक्टर प्रमुख व भाई चारा कम...

रात्रि चौपाल लगा, पुलिस तैयार करेगी छूटभैये‌ दबंगों,अवैध कारोबारियों चोरों की कुंडली

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,, रात्रि चौपाल लगा पुलिस तैयार करेगी छुटभैये दबंगों, अवैध कारोबारियों, चोरों की कुंडली  रात्रि चौपाल लगा पुलिस तैयार करेगी छुटभैये दबंगों, अवैध कारोबारियों, चोरों की कुंडली आजमगढ़ : प्रत्येक गांव में चौपाल लगाकर अब सिपाही व दरोगा स्थानीय छुटभैये दबंगों से लेकर सफेदपोश लोगों का राज जानेंगे। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने सभी राजस्व गांव में 1500 बीट सिपाहियों को उनकी ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक सिपाही के जिम्मे तीन से चार राजस्व ग्राम रहेंगे। वही दरोगा, एसएसआई व थानाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी तय की गई है। यह लोग रात्रि चौपाल लगाकर ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों के साथ ही आम लोगों से वार्ता कर यह सुनिश्चित करेंगे कि गांव में अवैध शराब का कारोबारी कौन है, चोरी की वारदात कैसे रोकी जाएगी, दबंगों पर कैसे लगाम लगेगी व अपराध करने वाले मनबढ़ कैसे सलाखों के पीछे जाएंगे। इससे पहले हालत ये थी कि कई सिपाहियों का ट्रांसफर इधर-उधर हो गया था और कई तो अन्य जनपद में चले गए थे लेकिन उनका नाम पुराने ही राजस्व गांव में 5 सालों से चला आ रहा था। लेकिन अब सब कुछ अपड...

पंजाब सरकार ने शरीर से जुड़े भाइयों को अमृतसर में पंजाब राज्य विद्युत विभाग में दिव्यांग कोटे में नौकरी देकर मानवता की मिसाल पेश की

Image
पंजाब सरकार ने शरीर जुड़े जुड़वा भाइयों सोना सिंह और मोना सिंह को अमृतसर में पंजाब राज्य विद्युत निगम में दिव्यांग कोटे में नौकरी देकर मानवता की मिसाल पेश किए है।वजह चाहे जो भी हो नेक कार्यों की सदैव सराहना होनी चाहिए।और खास कर दिव्यांगों के लिए समाज के हर व्यक्ति को उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। पंजाब सरकार जो इनकी भावनाओ को समझते हुए।उनके हिम्मत हौसले को और मजबूती मिलेगी और साथ ही जीने की इच्छा शक्ति बड़ेगी।और सम्मान के साथ अपना और अपने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।उनके दर्द को समझा किए।आत्मनिर्भर के साथ आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन करने का अवसर मिला। पंजाब सरकार का दिल से शुक्रिया।🙏💐 अभिषेक पाण्डेय  मऊ उत्तरप्रदेश

ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर कार बनी आग का गोला

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,, ट्रैक्‍टर ट्राली से टकरा कर कार बनी आग का गोला, कार सवार युवती व चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम            आजमगढ़। कंधरापुर बाजार से 500 मीटर दूर पशु अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार युवती और चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कंधरापुर बाजार निवासी असलम (25) पुत्र अबरार कस्बे में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। इसके साथ ही वह प्राइवेट वाहन किराए पर चलाने का भी काम करता था। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव निवासी धीरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री दिव्या (24) को शुक्रवार रात कहीं जाना था।घर पर कार थी, जिसके चलते उसने असलम को बतौर ड्राइवर बुला लिया। शुक्रवार रात लगभग साढ़े 11 बजे असलम दिव्या को कार में बैठा कर खरकौली से निकला। अभी कार कंधरापुर बाजार से 5...

शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

Image
*एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.12.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मूसरदह मोड़ भीटी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति पास से एक मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम रूपेश यादव पुत्र विनोद यादव निवासी सूरवट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। जब उक्त व्यक्ति के मोटरसाइकिल के नम्बर का चेचिस नम्बर से मिलान किया गया तो नम्बर प्लेट फर्जी पाया गया। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल मैने थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से चोरी किया है जिसका नम्बर प्लेट बदल कर चलाता हु। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 510/21 धारा 41,411,414,420 भादवि0 व 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया ग...

22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस

Image
आज 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर ।  भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर इस खास दिन को मनाया जाता है. जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अपना अतुल्यनीय योगदान दिया है. गणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय गणित दिवस पर आइए जानते हैं कि कौन थे गणितज्ञ रामानुजन कैसे उन्होंने गणित के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया. श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को चेन्नई में हुआ था. बचपन से ही उनका मैथ से काफी लगाव था गणित में रामानुजन अच्छे नंबर लाते थे. अन्य विषयों में उतनी रुचि नहीं दिखती थी जितनी गणित के लिए दिखती थी. गणित को छोड़कर वे अन्य विषयों में इतने कमजोर थे कि वे फेल हो जाते थे. लेकिन गणित से उन्हें इतना प्रेम था कि इस विषय में एक अलग ही पहचान ही बना ली. इसके बाद स्कूलों से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलने लगे.महज 12 साल में उन्होंने त्रिकोणमिति में महारथ हासिल...

धरसीवा विधायक अनीता शर्मा के प्रयासों से धरसीवां र्हॉस्पिटल में सुविधाओं के नए आयाम ,पहला सफल ऑपरेशन

Image
रायपुर,धरसीवां विधायक अनिता शर्मा के प्रयासों से धरसीवां हास्पिटल में सुविधाओ के नए आयाम, पहला सफल ऑपरेशन,  धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने धरसीवां हास्पिटल का जायजा लेकर मरीजों का हालचाल जाना  रायपुर / धरसीवां । विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा का जायजा लिया और कहा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा में पहली बार सिजेरियन प्रसव की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले दिन ही दो सफल आपरेशन प्रसव किए गए। आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पहली प्रसूता महिला चित्रलेखा साहू और चांदनी वर्मा का सिजेरियन के माध्यम से प्रसव करवाया जिन्हें विधायक के द्वारा साल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा आने वाले समय में लगातार स्वास्थ के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को बेहतर इलाज व्यवस्था के निर्देश दिए। आज इस अवसर में मुख्य रूप से धरसीवां ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,सरपंच वहीदा खान, उप सरपंच साहिल खान , गोस्व...

रानीपुर वीडियो को पितृ शोक

Image
रानीपुर वीडियो को पितृ शोक  ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी गणों ने शोक सभा का आयोजन कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि  मऊ जनपद के रानीपुर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी जयेश सिंह निवासी कम्हरिया आजमगढ़ के पिता भीम सिंह 85 वर्ष की लंबी बीमारी के चलते बृहस्पिवार की देर रात्रि निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह वाराणसी घाट पर किया गया । इस दौरान रानीपुर ब्लॉक सभागार में एडीओ पंचायत सुरेंद्रनाथ यादव, सचिव गण, ब्लॉक कर्मचारी गण और प्रधान गणों के द्वारा शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घूले द्वारा थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

Image
*आज दिनांक 16.12.2021 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।* इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खडे वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण के दौरान कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुये रजिस्टरों/रिकार्डाे को अद्यविक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प हेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्प पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, श्री बृजमोहन सरोज प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं थाना रानीपुर के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने कम राजस्व शैली पर तीन अधिकारियों के खिलाफ लिया एक्शन

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट मण्डलायुक्त ने कम राजस्व वसूली पर तीन अधिकारियों के खिलाफ लिया ऐक्शन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता क्षम्य नहींः मण्डलायुक्त आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने लक्ष्य से काफी कम राजस्व वसूली करने पर तीन अधिकारियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए आगाह किया कि दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं उदासीनता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा। मण्डलायुक्त श्री पन्त बुधवार को देर सायं अपने कार्यालय के सभागार में कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आज़मगढ़ में वाणिज्य कर की वसूली अत्यन्त कम पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा कहा कि बार बार निर्देश दिये जाने के बावजूद वाणिज्य कर की वसूली में कोई प्रगति नहीं हो रही है तथा प्रवर्तन कार्य भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु कमिश्नर वाणिज्य कर को संस्तुति भेजी जाय। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा की गयी...

फार्मासिस्ट आंदोलन --अस्पतालों में 17 से 19 दिसंबर तक कार्य ठप रखा करेंगे कार्य बहिष्कार

Image
*फार्मासिस्ट आंदोलन: अस्पतालों में 17 से 19 दिसंबर तक काम ठप रख करेंगे कार्य बहिष्कार* *फार्मासिस्ट फेडरेशन ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन को दिया समर्थन* मऊ:फार्मासिस्टों की 2 घण्टे के हड़ताल के अंतिम दिन भी जहां मरीजों को दवाइयों के लिए जूझना पड़ा वही फार्मासिस्ट संवर्ग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सरकार की अनदेखी से नाराज होकर 17 दिसम्बर शुक्रवार से इमरजेंसी व पोस्टमार्टम छोड़कर सभी सेवाओं को 19 दिसम्बर तक के लिए ठप करने का एलान कर दिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ0सरफ़राज़ अहमद (चीफ फार्मासिस्ट) ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) अपनी मांगों को लेकर 17 से 19 दिसंबर तक इमरजेंसी/पोस्टमार्टम को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रखेगी. यदि सरकार ने इसके बावजूद भी मांगे नहीं मानी गयी तो 20 दिसंबर से इमरजेंसी सहित सभी सेवाओं को भी ठप कर देंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, एवं उच्चाधिकारियों की होगी उन्होंने कहा कि हम मरीजों को परेशान हालत में नही देखना चाहते हैं, इसलिए हमने सरकार को पूर्ण समय दिया ह...

फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर होगी पिता-पुत्र की जंग

Image
,,,,,,,तब तो फूलपुर पवई विधान सभा सीट पर होगी पिता-पु़त्र की जंग (मऊ क्रान्ति न्यूज , सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट) फूलपुर/आजमगढ़। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा 2022 चुनाव की तरीखें नजदीक आ रही हैं वैसे ही राजनीतिक बिसात बिछती चली जा रही है। सत्ताधारी भाजपा जहां अपने पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही है वहीं विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस चुनाव में, सपा पांच साल के सूखे को खत्म करने उतरी है वहीं, कांग्रेस और बसपा भी अपना खोया वजूद हासिल करने निकल पड़ी हैं। ऐसे में पूर्वांचल का जिक्र न हो और उसमें भी आजमगढ़ का ऐसा होना मुश्किल है। हम बात करेंगे आजमगढ़ फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र की। आइये हम आपको रूबरू कराते हैं, कुछ मशहूर चेहरे जो 2022 के चुनाव में मजबूत दावे पेश किये, है, जिसमें सबसे पहले अरुण कान्त यादव बीजेपी से वर्तमान समय मे विधायक है, जो पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के बेटे है, पूर्व सांसद अभी हाल ही में बीजेपी छोडकर सपा में शामिल हुए हैं, इस सीट पर काफी रशूक है, इस सीट से पूर्व सांसद चार बार विधायक, और आजमगढ़ से चार...