06शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

06 शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देश में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षक में रानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस टीम को उस समय हम सफलता मिली जब देखभाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे खिरिया गोकुलपुरा अंडर पास से पुलिस मुठभेड़ में 6 शातिर अपराधी, 6 अवैध तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल 9एम एम, एक पिस्टल 32 बोर व पांच जिंदा खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 9एम एम व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अपराधियों के द्वारा अपना नाम पंकज दुबे पुत्र जयप्रकाश दुबे निवासी बखरी थाना रानीपुर, अमित सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर, सुहेल अहमद पुत्र स्व0 सरवर निवासी कस्बा फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद ,अभिषेक द्विवेदी उर्फ अश्वनी द्विवेदी निवासी रानीपुर थाना रानीपु...