मऊ के ब्राह्मण विकास परिषद ने एमएलसी एके शर्मा से दिव्यांग अभिषेक को नौकरी दिलाने की मांग

मऊ के ब्राह्मण विकास परिषद ने एमएलसी ए के शर्मा से दिव्यांग अभिषेक को नौकरी दिलाने की मांग किए।

जनपद मऊ उत्तरप्रदेश के ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष श्री ऋषिकेश पांडेय जी व अन्य सदस्यों ने कुछ वर्ष पूर्व ट्रेन दुर्घटना में दोनो पैर कमर से खो देने वाले ब्लॉक परदहा ग्राम परसपुरा निवासी अभिषेक पाण्डेय पुत्र लक्ष्मण पाण्डेय को साथ लेकर उत्तरप्रदेश के एमएलसी ए के शर्मा से दिव्यांग अभिषेक को नौकरी दिलाने की मांग की 

ए के शर्मा जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि दिव्यांग अभिषेक के होनहार लड़का है।और ऐसे बच्चे को नौकरी दिलाने का भरपूर प्रयासरत हू।जिससे इसके जीवन यापन में कोई परेशानी न हो और आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन कर सके।एमएलसी शर्मा से दिव्यांग अभिषेक बड़ी ही मासूमियत से कहा सर मुझे नौकरी दिला दीजिए मैं समझूंगा आप मुझे मेरा दोनो पैर दिला दिए।ये सुनकर वहा लोग भावुक हो गए।

शर्मा जी ने कहा आपके लिए जल्द से जल्द प्रयास करूंगा की नौकरी मिले। दिव्यांग अभिषेक के लिए पहले भी एमएलसी शर्मा से मऊ की नारी शक्ति टीम ने भी नौकरी की मांग कर चुके है।जनपद मऊ वासीयो के साथ साथ प्रदेश और देश के लोग भी दिव्यांग अभिषेक पाण्डेय के लिए नौकरी की मांग सोसल मीडिया से करते रहते हैं।अभिषेक ब्राह्मण विकास परिषद मऊ का आभार भी व्यक्त किए।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----