Posts

Showing posts with the label यूरो चीफ

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का पूरे भारत में जलवा

Image
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का पूरे भारत मे जलवा* ! *भारत के 22 प्रदेश में लगातार हो रही है बैठकें*!! *उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में रविवार को हुती आगामी बैठक*भारी संख्या में उपस्थित रहे पत्रकार*! *पत्रकारों पर हो रहे जुल्म के विरोध में संगठन के राष्टीय अध्यक्ष ने भरी हूंकार*!! राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत चार वर्ष पुर्व वजूद में आया था चार वर्ष में जिस मुकाम को हासिल कीमा है वह तमाम पत्रकार संगठनों में खलबली पैदा कर दिया है।विश्व के 42देश भारत के 22 प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के 74 जनपदो में लगातार पत्रकार साथियों के उत्पीडन के सवाल को लेकर बैठकों का सिल सिला जारी कर आर पार की लड़ाई के लिए रणनिति पर बना रहा है। अभी कल रविवार के दिन धर्म की नगरी अयोध्या धाम के हनुमान गढ़ी  के बगल मे स्थित सप्तसागर कालोनी  मारूती नन्दन गेस्ट हाऊस में हंगामे दार बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से पत्रकार साथी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने सभी साथियों को अंग बस्त्र तथा संगठन का प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया,! अयोध्या जिलाध्यक्ष मनोज दूबे के प्रयास से अयो...