Posts

Showing posts with the label मऊ क्रांति न्यूज

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विभिन्न देशों की यात्रा पर गए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता तथा घोसी लोकसभा से सांसद राजीव राय ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात किया । इस दौरान राजीव राय ने प्रधानमंत्री से विभिन्न देशों में अपनी बैठकों के बारे में बात की तथा जानकारी साझा किया एवं अपने आवश्यक सुझावों को भी उनके समक्ष रखा। घोसी सांसद राजीव राय ने कहा "आज माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ विदेश दौरे का अनुभव और सुझाव साझा किया, माननीय प्रधानमंत्री जी ने तारीफ किया तो मैंने शुक्रिया करके कहा कि मैंने वही किया जो श्रद्धेय नेताजी ने सिखाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी बताया। राष्ट्र सर्वोपरि ।" वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा "विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता तथा आतंकवाद के खतरे को समाप्त करन...

मऊ -एसिड विक्टिम दसवीं की छात्रा काजल यादव 1 दिन के लिए बनी जिला अधिकारी।

Image
*एसिड विक्टिम (SHEROES) दसवीं की छात्रा काजल यादव एक दिन के लिए बनी जिलाधिकारी।* *जनसुनवाई करने के साथ ही अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश।* *सिविल सेवा में भर्ती होकर महिलाओं के प्रति अपराध समाप्त करने का है सपना:- काजल यादव* शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों, मुख्य रूप से बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने हेतु वूमेन एंड चिल्ड्रन फर्स्ट, एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन(EVAWCH)प्रोग्राम एवं मिशन शक्ति फेज 5 का संचालन वर्तमान में जनपद में संचालित हो रहा है,जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने सुश्री काजल यादव एसिड अटैक सर्वाइवर को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया।नामित जिलाधिकारी काजल यादव ने जिला अधिकारी कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई करते हुए शिकायतों हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग द...

*राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में विधिवत् किया गया शस्त्र पूजन*

Image
*म ऊ क्रान्ति न्यूज* भारतीय परिवेश मे नया आयाम जोडने वाली संस्था जिसके नाम पर दुनिया की सारी शक्तिया खौफ खाती है सौभाग्य है की उस संस्था का उदय भारत की गौरवशाली ब्यवस्था में महान मनीषियो के तप बलिदान त्याग समर्पण के बाद के बाद राष्ट् हित को देखते हुए महान विचारकों के समूह से उदित हुआ। जरा सोचिए आज जिस व्यवस्था की जरूरत महसुस हो रहा है सनातनी समाज को उसका आभास सैकड़ों साल पुर्व ही मां भारती के महान सपूत को  चुका था हिन्दुत्व के दे  दिप्यमान क्षितिज पर सनातनी परचम को बुलन्दी देने के संकल्प के साथ अखंड भारत की ज्योति को बुझने नहीं दिया।आजादी के सैकड़ों साल बाद कमाल देखिए कभी नेपथ्य में रहकर राष्ट के लिए समर्पित देश के नौजवानों को सम्मान सुरक्षा आत्म रक्षा के लिए तत्पर रहकर शिष्टाचार ब्यवहार में पारदर्शिता लिए नित नये जोश-खरोश के साथ तेरा बैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे का नारा बुलंद करते चले आ रहे हैं। शारदीय नवरात्र के समापन के आखरी दिन दशहरा पर शस्त्र पूजन की पुरातन परम्परा को आज भी जिवन्त बनाकर राष्ट रक्षा के लिए कृत संकल्पित साधकों की दूरगामी सोच समग्र विश्...

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

Image
आज रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवाजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा आचार्य‌ एवं आचार्या के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । तथा विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों के लिए अनेक बौद्धिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वही रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रामाश्रय सिंह जी ने शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित बहुत रोचक बातें बच्चों को बताए  तथा जीवन में आगे बढ़ाने के अनेक गुण भी सीखाए । तथा वही रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय सिंह द्वारा एक गुरु और शिष्य के दायित्व को भी समझाया गया,इस कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं आचार्या के साथ सभी विद्यार्थी गण भी उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कुशल संचालन कर रहे आचार्य श्री राजेश तिवारी जी का योगदान भी सराहनीय रहा।  हिन्दुत्व कि अलख जगाने वाला राम स्वरूप भारती इन्टर कालेज  यूं तो शिक्षा जगत में दे दिप्यमान सितारा बनकर सनातनी ध्वज को बुलन्द कर रहा है सौभाग्य य...

आयुष्मान योजना से आच्छादित होगी थारु बस्ती‌ (डॉक्टर संजय सिंह)

Image
*आयुष्मान योजना से आच्छादित होगी थारु बस्ती : डॉ संजय सिंह* *-शारदा  नारायण हास्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 113 लाभान्वित* मऊ :  जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करने वाली थारु बस्ती की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्हें आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाएगा। स्थानीय प्रशासनिक इकाई व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए इस जनजातिय बस्ती को स्वास्थ्य की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। बस्ती में स्वास्थ्य के साथ ही रोजगारपरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय ने यह बातें बुधवार को थारु बस्ती में कहीं। शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वह बोल रहे थे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जांच के साथ 113 लोगों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह की निरंतर उपलब्धियों से अत्यंत गौरवान्वित है जनपद । (मनोज कुमार सिंह की कलम से)

Image
अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह की निरंतर उपलब्धियों से अत्यंत गौरवान्वित है जनपद, कमाल दर कमाल, करिश्मा दर करिश्मा  भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक आफिसर पर चयनित आदर्श सिंह ने न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आंँफ इंडिया में वैज्ञानिक अधिकारी सी ग्रुप ए में भी चयनित होकर दूसरी बार सबका नाम रोशन किया -     कक्षा में पढ़ाई-लिखाई और परीक्षा में कड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विख्यात बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह मऊ के विद्वान प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार सिंह के छोटे पुत्र अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( Bhabha Atomic Reasearch Centre, BARK) में साइंटिफिक आफिसर पद पर चयनित होकर विद्यालय सहित जनपद को गौरवान्वित किया ही था कि महज़ एक पखवाड़े के अंदर दूसरी उपलब्धि ने जनपद के मान सम्मान को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचा दिया। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक आफिसर पद पर चयनित हुए आदर्श सिंह ने न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आंँफ इंडिया में वैज्ञानिक आफिसर ग्रुप ए में चयनित होकर दूसरी बार अपनी प्रतिभा का परचम बुलंद किया है।...

परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों ने दिया त्यागपत्र

Image
म ऊ की बड़ी खबर म ऊ क्रान्ति न्यूज  *परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने दिया त्याग पत्र* परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक पूरे जनपद में मुखर हैं l सोमवार को फतहपुर मंडाव के समस्त शिक्षक संकुल ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपने शिक्षक संकुल के पद से त्याग पत्र दे दिया l शिक्षक संकुलों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति से पहले शिक्षकों की आवश्यक मांगों को पूरा किया जाए l शिक्षक संकुल सूर्यकांत तिवारी का कहना है कि यदि विद्यालय अवधि में किसी शिक्षक के परिवार में कोई अनहोनी होती है तो शिक्षक किस नियम के तहत विद्यालय छोड़ेगा, इसके लिए नियम बनाए जाएं lसंवाद सूत्र मधुबन के अनुसार शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव में नयुक्त 65 शिक्षक संकुलों ने एक साथ त्याग पत्र दे दिया त्याग पत्र देने वालों में चंद्रप्रकाश मिश्र,संतोष गुप्त, आधीश सिंह,सना कमर, तुहिनांशु त्रिपाठी, अमित सिंह,अरुण हिन्द,राज शुक्ला, अभिषेक, अखिलेश मौर्य,नेहा गुप्ता,आकांक्षा पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे l

यूपी के जनपद मऊ के मेधावी ने रचा इतिहास

Image
*म ऊ के मेधावी ने रचा इतिहास* *अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह की निरंतर उपलब्धियों से अत्यंत गौरवान्वित है*जनपद* *कमाल दर कमाल, करिश्मा दर करिश्मा* *म ऊ क्रान्ति न्यूज* भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक आफिसर पर चयनित आदर्श सिंह ने न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आंँफ इंडिया में वैज्ञानिक अधिकारी सी ग्रुप ए में भी चयनित होकर दूसरी बार सबका नाम रोशन किया -     कक्षा में पढ़ाई-लिखाई और परीक्षा में कड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विख्यात बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह मऊ के विद्वान प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार सिंह के छोटे पुत्र अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( Bhabha Atomic Reasearch Centre, BARK) में साइंटिफिक आफिसर पद पर चयनित होकर विद्यालय सहित जनपद को गौरवान्वित किया ही था कि महज़ एक पखवाड़े के अंदर दूसरी उपलब्धि ने जनपद के मान सम्मान को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचा दिया। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक आफिसर पद पर चयनित हुए आदर्श सिंह ने न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आंँफ इंडिया में वैज्ञानिक आफिसर ग्रुप ए में चयनित हो...

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का पूरे भारत में जलवा

Image
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का पूरे भारत मे जलवा* ! *भारत के 22 प्रदेश में लगातार हो रही है बैठकें*!! *उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में रविवार को हुती आगामी बैठक*भारी संख्या में उपस्थित रहे पत्रकार*! *पत्रकारों पर हो रहे जुल्म के विरोध में संगठन के राष्टीय अध्यक्ष ने भरी हूंकार*!! राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत चार वर्ष पुर्व वजूद में आया था चार वर्ष में जिस मुकाम को हासिल कीमा है वह तमाम पत्रकार संगठनों में खलबली पैदा कर दिया है।विश्व के 42देश भारत के 22 प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के 74 जनपदो में लगातार पत्रकार साथियों के उत्पीडन के सवाल को लेकर बैठकों का सिल सिला जारी कर आर पार की लड़ाई के लिए रणनिति पर बना रहा है। अभी कल रविवार के दिन धर्म की नगरी अयोध्या धाम के हनुमान गढ़ी  के बगल मे स्थित सप्तसागर कालोनी  मारूती नन्दन गेस्ट हाऊस में हंगामे दार बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से पत्रकार साथी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने सभी साथियों को अंग बस्त्र तथा संगठन का प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया,! अयोध्या जिलाध्यक्ष मनोज दूबे के प्रयास से अयो...

जोधा अकबर की कहानी निकली झूठी,सैकड़ो सालों से प्रसारित झूठ का खंडन हुआ

Image
"जोधा अकबर" की कहानी झूठी निकली, सैकड़ो सालों से प्रचारित झूठ का खण्डन हुआ।  अकबर की शादी "हरकू बाई" से हुई थी,  जो मान सिंह की दासी थी - जयपुर के रिकॉर्ड। पुरातत्व विभाग  भी यही मानता है कि जोधा एक झूठ है, जिस झूठ को वामपन्थी इतिहासकारों ने और फिल्मी भाँड़ों ने रचा है। यह ऐतिहासिक षड़यन्त्र है।  आइये,  एक और ऐतिहासिक षड़यन्त्र से आप सभी को अवगत कराते हैं।  अब कृपया ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।  जब भी कोई राजपूत किसी मुगल की गद्दारी की बात करता है तो कुछ मुगल प्रेमियों द्वारा उसे जोधाबाई का नाम लेकर चुप कराने की कोशिश की जाती है। बताया जाता है कि कैसे जोधा ने अकबर से विवाह किया।  परन्तु अकबर के काल के किसी भी इतिहासकार ने जोधा और अकबर की प्रेमकथा का कोई वर्णन नहीं किया ! सभी इतिहासकारों ने अकबर की केवल 5 बेगमें बताई हैं। 1. सलीमा सुल्तान। 2. मरियम उद ज़मानी। 3. रज़िया बेगम। 4. कासिम बानू बेगम। 5. बीबी दौलत शाद। अकबर ने स्वयं अपनी आत्मकथा अकबरनामा में भी,  किसी रानी से विवाह का कोई उल्लेख नहीं किया। परन्तु राजपूतों को नीचा दिखाने के लिए...

पितृ दिवस पर जगत नारायण सिंह की स्मृति में गरीबों की हुई सेवा

Image
 पितृ दिवस पर जगत नारायन सिंह की स्मृति में गरीबों की हुई सेवा  - शारदा नारायन हॉस्पिटल ने सभी केंद्रों पर लगाए शिविर, 756 की हुई जांच मऊ - शारदा नारायण हॉस्पिटल ऑफ़ ग्रुप के संस्थापक, समाजसेवी इंजिनियर जगतनारायण सिंह की स्मृति में फादर्स डे पर शारदा नारायन हास्पिटल, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल, जगत नारायन हास्पिटल सहित सभी अस्पतालों में निःशुल्क शिविर लगाकर 756 लोगों के ब्लडप्रेशर, शुगर की जांच की निःशुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया।            इस अवसर पर चेयरमैन, डायरेक्टर डॉ संजय सिंह जी ने कहा की आज शारदा नारायण हॉस्पिटल के रूप में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिन लोगों की सेवा हो रही है, उसके प्रेरणा पुरुष मेरे पिताजी ही हैं।  उनके सपने को पूरा करने के लिए  शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के माध्यम से आम जनजीवन और समाज के सबसे निचले तपके के लोगों को भी आयुष्मान योजना से लाभागवित किया जा रहा है। फादर्स डे पर उनकी स्मृतियों को याद करते हुए गरीबों को लेकर उनके मन में जो भाव था उस भाव की प्रतिपूर्ति के लिए सभी स्थानों पर...

कहानी वीर योद्धा डूंगर सिंह भाटी की

Image
कहानी वीर योद्धा डूंगर सिंह भाटी की: 👉 राजपुताना वीरो की भूमि है। यहाँ ऐसा कोई गांव नही जिस पर राजपूती खून न बहा हो, जहाँ किसी जुंझार का देवालय न हो, जहा कोई युद्ध न हुआ हो। भारत में मुस्लिम आक्रमणकर्ताओ कोे रोकने के लिए लाखो राजपूत योद्धाओ ने अपना खून बहाया बहुत सी वीर गाथाये इतिहास के पन्नों में दब गयी। इसी सन्दर्भ में एक सच्ची घटना- उस वक्त जैसलमेर और बहावलपुर(वर्तमान पाकिस्तान में) दो पड़ोसी राज्य थे। बहावलपुर के नवाब की सेना आये दिन जैसलमेर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रो में डकैती, लूट करती थी परन्तु कभी भी जैसलमेर के भाटी वंश के शासको से टकराने की हिम्मत नही करती थी। उन्ही दिनों एक बार जेठ की दोपहरी में दो राजपूत वीर डूंगर सिंह जी उर्फ़ पन्न राज जी, जो की जैसलमेर महारावल के छोटे भाई के पुत्र थे और उनके भतीजे चाहड़ सिंह जिसकी शादी कुछ दिन पूर्व ही हुयी थी, दोनों वीर जैसलमेर बहावलपुर की सीमा से कुछ दुरी पर तालाब में स्नान कर रहे थे। तभी अचानक बहुत जोर से शोर सुनाई दिया और कन्याओ के चिल्लाने की आवाजे आई। उन्होंने देखा की दूर बहावलपुर के नवाब की सेना की एक टुकड़ी जैसलमेर रियासत...

*जीवन की अमूल्य धरोहर है रक्त ,करें इसका महादान*(डॉ संजय सिंह)

Image
*जीवन की अमूल्य धरोहर है रक्त करें, इसका महादान: डॉ संजय सिंह* *-शारदा नारायण हास्पिटल में उत्साह से मना रक्तदान दिवस* मऊ: विज्ञान ने चाहे जितनी प्रगति कर ली हो पर आज भी कृत्रिम रूप से रक्त का निर्माण संभव नहीं हो पाया है। ऐसे में रक्तदान चिकित्सा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु मानव जीवन के संवर्धन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दान होता है। इससे हम लाखों जिंदगियां को बचा सकते हैं। किसी को नवजीवन प्रदान करने का यह एक सुअवसर होता है। आज रक्तदान के माध्यम से विश्व में प्रतिवर्ष करोड़ों लोगों का जीवन बचाया जा रहा है। रक्तदान को लेकर के लोगों में बहुत सी भ्रांतियां हैं जो निर्मल और भ्रामक हैं। रक्तदान करने से व्यक्ति के रक्त में और शुद्धता आ जाती है। इसके साथ ही कुछ दिनों के अंतराल पर ही उचित खान-पान से शरीर अपने रक्त की पूर्ति स्वयं कर लेता है। रक्तदान को एक अभियान बनाते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में काम से कम छह बार रक्तदान करना आवश्यक आवश्यक होता है। यह बातें डॉ संजय सिंह ने शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हॉस्...

निहत्थे हैं हम लोग पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलाम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं

Image
निहत्थे हैं हम लोग,पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता से देशसेवा में योगदान देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं की एक आवाज़ क़लम के धनी,निडर सिपाही की भाँति…!! एक स्वतंत्र प्रेस देश की  जनता का मार्गदर्शन करता है,और चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के ग़लत प्रयोग से रोकता है। चार अक्षर का नाम है मेरा,पत्रकार कहलाता हूं, मैं खबर रोज़ बनाता हूँ,कलम और कैमरा से लोगों का हाल बताता हूँ, गमगीनहूँ, हालत से लड़ता हूँ,दोस्त कम और दुश्मन ज़्यादा बनाता हूँ,दो लफ़्ज़ लिख कर दुनिया बदलने की कोशिश करता हूँ,फिर भी लोगों की नज़र में खटकता हूँ,शायद कुछ नहीं हूँ,पर चार अक्षर का नाम है मेरा, पत्रकार कहलाता हूँ!! न कलम बिकती है ना कलमकार बिकता है, खबरों के गुलदस्ते से अख़बार बिकता है, क्यों सोच की तंग गलियों से निकलते नहीं, शराफ़त के बाज़ार में हालचाल बिकता है,दुनिया ने कभी पलट कर पूछा होतो बताओ,बस कह कर रह जाते हो पत्रकार बिकता है,कितना जल कर देते है दुनिया भर की ख़बर, कलेजे वाला इंस...

निहत्थे हैं हम लोग पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलाम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं

Image
निहत्थे हैं हम लोग,पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता से देशसेवा में योगदान देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं की एक आवाज़ क़लम के धनी,निडर सिपाही की भाँति…!! एक स्वतंत्र प्रेस देश की  जनता का मार्गदर्शन करता है,और चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के ग़लत प्रयोग से रोकता है। चार अक्षर का नाम है मेरा,पत्रकार कहलाता हूं, मैं खबर रोज़ बनाता हूँ,कलम और कैमरा से लोगों का हाल बताता हूँ, गमगीनहूँ, हालत से लड़ता हूँ,दोस्त कम और दुश्मन ज़्यादा बनाता हूँ,दो लफ़्ज़ लिख कर दुनिया बदलने की कोशिश करता हूँ,फिर भी लोगों की नज़र में खटकता हूँ,शायद कुछ नहीं हूँ,पर चार अक्षर का नाम है मेरा, पत्रकार कहलाता हूँ!! न कलम बिकती है ना कलमकार बिकता है, खबरों के गुलदस्ते से अख़बार बिकता है, क्यों सोच की तंग गलियों से निकलते नहीं, शराफ़त के बाज़ार में हालचाल बिकता है,दुनिया ने कभी पलट कर पूछा होतो बताओ,बस कह कर रह जाते हो पत्रकार बिकता है,कितना जल कर देते है दुनिया भर की ख़बर, कलेजे वाला इंस...

ओमप्रकाश जैसे मंत्री तो हवा में चले जाते हैं (शिवपाल यादव )

Image
मऊ _शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को कहा कि दो दो विभाग के धमकी देते हैं देने लगे है इस तरह के मंत्री को हम लोगों ने बहुत देखे हैं इस तरह के मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया है  लाल कार्ड मिले या पीला कार्ड इनके धमकी से डरना नहीं 1 तारीख तक चुनाव है 1 तारीख तक कोई पुलिस का कर्मचारी अधिकारी बुलाए तो जाना नहीं हम कह रहे हैं की पकड़ में भी मत आना  बीजेपी वाले गाली भी देंगे झगड़ा भी कर आएंगे उसका जवाब मत देना कुछ भी धमकियां मिले कुछ भी मत बोलना 1 तारीख तक सब कुछ सुन लेना  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल यादव ने घोसी लोकसभा सभा के मधुबन में कहा कि  ओमप्रकाश राजभर पर जमकर साधा निशान  धमकियां भी मिलने लगी है धमकियां देने लगे हैं एक मंत्री हैं दो-दो विभाग के प्रधानों को भी धमकी दे रहे हैं धमकी देते हैं इस तरह के मंत्री को हम लोगों ने बहुत देखे हैं इस तरह के मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया है...

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ के हिंदी भवन में 31मार्च 2024 को कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न

Image
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ के हिंदी भवन में 31 मार्च 2024 को कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न ! आज राष्टीय पत्रकार संघ भारत के कोर कमेटी की बैठक म ऊ जिला मुख्यालय के हिन्दी भवन में सम्पन्न हो गई।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर गहन मंथन किया गया।कोर कमेटी के 12सदस्यो में 9लोग उपस्थित रहे‌ कोरम पूरा होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर  घन्टो चर्चा के बाद 13ता को गाजीपुर में होने वाली बैठक के दिन प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा किए जाने का फैसला टाल दिया गया। बताते  चलें कि बिश्व के पत्रकार संगठनों में पांचवें स्थान पर नाम दर्ज कराने वाला राष्टीय पत्रकार संघ भारत देश का सबसे मजबूत सबसे ताकतवर संगठन बन गया है। भारत के लगभग 22 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के 70जनपद मे यह संगठन अपना वर्चस्व बना चुका है। व कोर कमेटी के सामने प्रदेश अध्यक्ष  पद के लिए चार लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है जिनमें  विनोद सिंह, कमलेश पाल, सत्यव्रत सिंह तथा ओम प्रकाश शर्मा रहे कोर कमेटी ने सभी की बातों को सुनकर फैसला सुरक्षित  कर लिया है। 13 अप्रैल 2024 को गाजीपुर में रखी ग...

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

Image
मऊ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर स्थित रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज से किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शोभा यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, मनोज राय , क्षेत्राधिकारी सदर  अंजनी पाण्डेय, विभाग संगठन मंत्री मानस राय, द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर शोभा यात्रा को परिषद की झंडी दिखाकर रवाना किया गया।स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक, आध्यात्मिक और प्रेरणादायक विचारों को याद किया गया| विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने कहा कि विवेकानन्द अपने समकालीन भारत के सबसे प्रभावशाली दार्शनिकों और समाज सुधारकों में से एक थे । वह समकालीन हिंदू सुधार आंदोलनों में भी एक प्रमुख शक्ति थे और उन्होंने औपनिवेशिक भारत में राष्ट्रवाद की अवधारणा में योगदान दिया । अब उन्हें व्यापक रूप से आधुनिक भारत के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक और एक देशभक्त संत के रूप में माना जाता है । भारत में उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । स्वामी विवेकानंद के संदेश नर सेवा नारायण सेवा और जागो उठो और तब तक...