आम आदमी पार्टी की विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की एक बैठक नोहरे पुर में विधानसभा अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई

रानीपुर। आम आदमी पार्टी की विधान सभा मुहम्मदाबाद गोहना की एक बैठक नोहरेपुर में विधान सभा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केजरीवाल बिजली मुफ्त गारंटी कैंपेन को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर छात्र नेता शाहनवाज ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। बैठक के मुख्य अतिथि विधान सभा प्रत्याशी अंकित कुमार राव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन समर्थन बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है जनता सत्ता परिवर्तन करने के लिए मन बना चुकी है और कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त होगा तथा किसानों की खुशहाली वापस आएगी और हर घर 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिल माफ और हर घर 24 घण्टा बिजली तथा किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। बैठक में जिला महासचिव एडवोकेट सुशील चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, प्रभुनाथ चौहान,राजनाथ चौहान आदि प्रमुख लोग रहे।