Posts

Showing posts with the label ब्यूरो चीफ मऊ क्रान्ति न्यूज

घाघरा नदी के किनारे अज्ञात युवती का शव मिला

Image
सदावृज राजभर की आजमगढ़ ख़ास रिपोर्ट,,,,,,,,,  घाघरा नदी के किनारे अज्ञात युवती का शव मिला आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा बासु का पूरा गांव के समीप स्थित घाघरा नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।   देवारा खास राजा बासु का पूरा गांव के ग्रामीण सोमवार की सुबह शौच के लिए घाघरा नदी की ओर गए हुए थे। ग्रामीणों की नजर नदी के किनारे पानी में एक 26 वर्षीय युवती के शव पर पड़ी तो वे सकते में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर रौनापार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त पुलिस नहीं करा सकी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवती की मौत चार दिन पूर्व हुई है। उसके मुंह पर चोट के निशान थे और उसका दांत भी टूटा हुआ था। रौनापार पुलिस ने बताया कि मृत युवती हल्का लाल व काला रंग की स्वेटर, काले रंग की लेगी व समीज पहने हुए है और हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र बंधा हुआ है और कंगन भी ह...

फार्मासिस्ट मांगों पर अड़े, सरकार ने अब तक नहीं सुनी फरियादियों की फरियाद।

Image
*फार्मासिस्ट मांगों पर अड़े,सरकार नेअब तक नही सुनी फरियाद, दो घंटे नहीं मिली मरीजों को दवा* *हम मरीजों को नही करना चाहते परेशान, हमारी मागों पर सरकार करे विचार:डॉ0सरफ़राज़ अहमद* मऊ। स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मांगों का निस्तारण नहीं होने के विरोध में पिछले 9 दिसम्बर से दो घंटे तक हड़ताल जारी है ,साथ ही फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने चेतावनी भी दे डाली है कि सरकार ने हमारी नही सुनी तो हम सभी 17 दिसम्बर से इमरजेंसी को छोड़ सभी सेवाएं बाधित कर देंगे।उधर फार्मासिस्ट संवर्ग के हड़ताल से मरीजों को 2घण्टे तक दवाएं नहीं मिल पा रही है स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई एवं इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीजों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।। व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई, घंटों तक मरीज इधर उधर भटकते रहे। । अस्पतालों में इन दिनों खूब भीड़ उमड़ रही है, फार्मासिस्टों की हड़ताल होने से उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाए प्रभावित हो गयी है । ऐसे में प्रभार भत्ता, पदनाम परिवर्तन समेत अनेक मांगों को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर फार्मासिस्ट बीते कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।...

शत्रुओं का नाश करती है मां कालरात्रि

Image
शत्रुओं का नाश करती है मां कालरात्रि. ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री कालरात्रि की पूजा शक्ति की उपासना है। नवरात्र में इस अवधि में ब्रह्मांड के सारे ग्रह एकत्रित होकर सक्रिय हो जाते हैं, जिसका दुष्प्रभाव प्राणियों पर पड़ता है। ग्रहों के इसी दुष्प्रभाव से बचने के लिए नवरात्रि में दुर्गा की पूजा की जाती है।दुर्गा दुखों का नाश करने वाली देवी है। इसलिए नवरात्रि में जब उनकी पूजा आस्था, श्रद्धा से की जाती है तो उनकी नवों शक्तियाँ जागृत होकर नवों ग्रहों को नियंत्रित कर देती हैं। फलस्वरूप प्राणियों का कोई अनिष्ट नहीं हो पाता। दुर्गा की इन नवों शक्तियों को जागृत करने के लिए दुर्गा के 'नवार्ण मंत्र' का जाप किया जाता है। नव का अर्थ नौ तथा अर्ण का अर्थ अक्षर होता है। दुश्मनों से जब आप घिर जायें, हर ओर विरोधी नज़र आयें, तो ऐसे में आपको माता कालरात्रि की पूजा करनी चाहिये। ऐसा करने से हर तरह की शत्रुबाधा से मुक्ति मिलेगी। माँ दुर्गा का सातवाँ रूप कालरात्रि का है, जो काफी भयंकर है। विद्युत की तरह चमकने वाली चमकीले आभूषण पहनें माँ कालरात्रि नाम के अनुरूप काली रात की तरह हैं और उ...