Posts

Showing posts with the label पूनम सिंह ब्यूरो चीफ मऊ क्रान्ति न्यूज चैनल

टेंपो पलटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Image
स्थानीय थाना क्षेत्र रानीपुर के पडरी बजार से 100मीटर पहले ही टेम्पो अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया जिसमें छ लोगों घायल हो गए ग्रामीणो के मदत से घायल को टेम्पो से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए रानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरी बाजार से पहले टेम्पो अनियंत्रित हो जाने से चिन्ता  40 वर्ष, अनीता 45 वर्ष, मीना 35 वर्ष, हीरिया 60 वर्ष, रंजीत 45 वर्ष, विंध्याचल  60 वर्ष ग्रामसभा अमारी थाना सराय लखंसी के रहने वाले हैं घायलों ने बताया कि हम लोग जखनिया से आ रहे थे पडरी बाजार से पहले ही टेंपो पलट गया टेम्पो पलटने की अवाज सुनकर खेत में काम कर रहे हैं ग्रामीणो ने आनन-फानन मे टेम्पो से बाहर निकाला सूचना  मिलते ही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिय रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए जहा उनका प्राथमिक उपचार हुआ जिसमे महिला चिंता गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर क...

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उठाएं लाभ

Image
*प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उठाएं लाभ* *सहायक निदेशक मत्स्य ऋचा चौधरी ने दी योजना जानकारी* प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को जन-जन तक पहुॅचायें जाने के उद्देश्य से सहायक निदेशक मत्स्य ऋचा चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण, प्रथम वर्ष निवेश मेजर कार्प, प्रथम वर्ष निवेश पंगेसियश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, ताजे जल क्षेत्र में बायोफलाॅक तालाब निर्माण, वृहद एवं मध्याकार व लघु रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/बायोफलाॅक, मीठे जल की मत्स्य बीज हैचरी, लघु एवं मध्याकार व वृहद मत्स्य आहार मिल, मछली विक्रय हेतु किओस्क निर्माण एक्वेरियम व सजावटी मछलियों के लिए प्रावधान रेफ्रीजरेटर/इंसुलेटेड वाहन, आइसबाक्स सहित मोटर साईकिल व थ्रीव्हीलर/ई रिक्शा, जीवित मछली विक्रय केन्द्र सहित अन्य विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। योजना के अन्तर्गत अनुदान सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को कुल इकाई लागत का 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला लाभार्थियों को कुल इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना में केन्द्रीय सहायता प्राप्...