टेंपो पलटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल
स्थानीय थाना क्षेत्र रानीपुर के पडरी बजार से 100मीटर पहले ही टेम्पो अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया जिसमें छ लोगों घायल हो गए ग्रामीणो के मदत से घायल को टेम्पो से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए रानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया
रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरी बाजार से पहले टेम्पो अनियंत्रित हो जाने से
चिन्ता 40 वर्ष, अनीता 45 वर्ष, मीना 35 वर्ष, हीरिया 60 वर्ष, रंजीत 45 वर्ष, विंध्याचल 60 वर्ष ग्रामसभा अमारी थाना सराय लखंसी के रहने वाले हैं घायलों ने बताया कि हम लोग जखनिया से आ रहे थे पडरी बाजार से पहले ही टेंपो पलट गया टेम्पो पलटने की अवाज सुनकर खेत में काम कर रहे हैं ग्रामीणो ने आनन-फानन मे टेम्पो से बाहर निकाला सूचना मिलते ही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिय रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए जहा उनका प्राथमिक उपचार हुआ जिसमे महिला चिंता गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । ब सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन ।
Comments
Post a Comment