टेंपो पलटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र रानीपुर के पडरी बजार से 100मीटर पहले ही टेम्पो अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया जिसमें छ लोगों घायल हो गए ग्रामीणो के मदत से घायल को टेम्पो से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए रानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया
रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरी बाजार से पहले टेम्पो अनियंत्रित हो जाने से
चिन्ता  40 वर्ष, अनीता 45 वर्ष, मीना 35 वर्ष, हीरिया 60 वर्ष, रंजीत 45 वर्ष, विंध्याचल  60 वर्ष ग्रामसभा अमारी थाना सराय लखंसी के रहने वाले हैं घायलों ने बताया कि हम लोग जखनिया से आ रहे थे पडरी बाजार से पहले ही टेंपो पलट गया टेम्पो पलटने की अवाज सुनकर खेत में काम कर रहे हैं ग्रामीणो ने आनन-फानन मे टेम्पो से बाहर निकाला सूचना  मिलते ही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिय रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए जहा उनका प्राथमिक उपचार हुआ जिसमे महिला चिंता गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । ब सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।