मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार


*समाजसेवी जगत नारायन सिंह हुए ब्रह्मलीन, श्रद्वांजलि देने उमड़ा शहर*
*-शारदा नारायण हास्पिटल में श्रद्वांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार*
मऊः जनपद में गायत्री परिवार के संस्थापक, शारदा नारायण हास्पिटल्स ऑफ ग्रुप के जनक, समाजसेवी जगत नारायण सिंह का निधन की सूचना मिलते हुए शोक की लहर दौड़ पड़ी। मंगलवार को शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में जनपद सहित अन्य जिले से संभ्रांत जनों ने अपनी श्रद्वांजलि व्यक्त किया। इसके उपरांत गायत्री मंदिर, सहादतपुरा पुराने आवास पर होते हुए सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट महमशान पर अग्नि संस्कार किया गया। पैदल शवयात्रा के दौरान नगर के सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 
जनपद में अपने कार्यों और समाजसेवा के लिए सुविख्यात जगत नारायन सिंह 93 वर्ष की अवस्था में दिवंगत हुए हैं। उनके चार पुत्रों में पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह, शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार सिंह एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत हैं। बड़े पुत्र अरुण कुमार सिंह ने उन्हें मुखाग्नि प्रदान किया। संवेदना व्यक्त करने वालों में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख, समाजसेवी, साहित्यकार सहित दर्जनों संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।