Posts

Showing posts with the label मऊ क्रान्ति

आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद ,दरोगा पुरस्कृत

Image
सदावृज राजभर मंडल ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,, आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद, दारोगा पुरस्कृत आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना लफ्सीपुर गांव में एक किशोरी फेसबुक के माध्यम से रायबरेली जिले के एक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपने घर से जेवर नगदी लेकर फरार हो गई। जानकारी होने पर किशोरी की मां ने थाने में गुहार लगाई। थाने में मौजूद एसआई घनश्याम यादव ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल अपने नेटवर्क से पता लगाया तो जानकारी हुई कि किशोरी अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ आजमगढ़ रोडवेज से बस में सवार हुई है। एसआई ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। कई बार बस रोकने का प्रयास किया लेकिन बस नहीं रूकी। तब एसआई ने वायरलेस के माध्यम से कंटोल रूम को सूचना देनेे बाद पुनः बस का पीछा करना शुरू किया और ठेकमा बाजार में बस को रोक कर किशोरी को उसके प्रेमी के कुच्रक से बचा लिया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस त्वरित कार्यवाही के लिए एसआई घनश्याम यादव को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दस हजार रूपए का इनाम दिया है। वहीं एसआई के इस कार्य का पुलिस विभाग से लेकर मीडिया के गलियारों में ...

सड़क पार कर रही महिला को पिकअप ने मारी टक्कर ,मौके पर दर्दनाक मौत

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,, सड़क पार कर रही महिला को पिकअप ने मारी टक्कर मौके पर दर्दनाक मौत  आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में सड़क पार करते समय रीता विश्वकर्मा पत्नी रामफेर विश्वकर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम इटौरी बुजुर्ग थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर निवासी आज सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीन पुर गांव में अपनी ननद के पति जिनका ऑपरेशन हुआ था को देखने कबिरुद्दीन पुर गांव में आई हुई थी। शाम लगभग 5 बजे अपने घर जाने के लिए वह महिला कबिरुद्दीन पुर गांव में से पैदल निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल ही पार  कर रही थी इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर रीता की दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया। यहां तक कि पिकअप चालक द्वारा घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर लोहरा में बनाए गए टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से गाड़ी का नंबर नोट किया और पुलिस को सूचना दिया। स्थानीय थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अयोध्या तिवारी घटनास्थल पर प...

आजमगढ़ में गरजे अखिलेश यादव, बाहर की तस्वीरें चुराकर भाजपा सरकार कर रही झूठे विकास का दावा

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, आजमगढ़ मे बोले अखिलेश यादव : बाहर की तस्वीरें चुरा कर भाजपा सरकार कर रही झूठे विकास का दावा      पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अतरौलिया पंहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव कहा सपा को मिलेगी 400 सीटें,जिलों में भाजपा विधायकों को जनता घुसने नही दे रही है आजमगढ़: जिले में पूर्व मंत्री बलराम यादव की पुत्र वधू के तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सदर सांसद अखिलेश यादव अतरौलिया के सेनपुर गांव पंहुचे। सपा मुखिया निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अचानक जिले में पंहुचे, कम समय में सूचना मिलने पर भी जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया।  मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अमेरिका की एक व बंगाल की दो तस्वीर चुराकर विकास का झूठा दावा कर रही है। प्रदेश की जनता भाजपा को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने भाजपा पर व्यंग कसते हुए कहा कि...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान

Image
अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव ने सदस्यता मंच लगाकर विद्यार्थियों को सदस्य बनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित एवं छात्र हित में कार्य करती आ रही है इसी क्रम में अभाविप का पूरे भारत में सदस्यता अभियान चल रहा जिससे अपने मऊ जिले का सदस्यता अभियान जिला प्रमुख वीना गुप्ता के नेतृत्व में जिले के सभी नगरों, कॉलेजों, इत्यादि स्थानों पर हो रहा है सदस्यता अभियान में मऊ जिले के जिला संयोजक श्यामजी को सदस्यता अभियान प्रमुख और जिला आंदोलन प्रमुख शुभम गुप्ता मोदी को सहप्रमुख बनाया गया है। सदस्यता अभियान में अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, बलिया विभाग के विभाग संगठन मंत्री मनीष ने जिले के डी०सी०एस०के० पीजी कॉलेज, राम स्वरूप भारती, बी०एस०एस० पीजी कॉलेज, में विद्यार्थी परिषद के कार्यों और उनके राष्ट्रवादी विचारधाराओं को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए उनको विद्यार्थी परिषद की भूमिका बताया तथा सभी को अभाविप का सदस्य बनने को कहा तथा कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद भी राष्ट्रवाद की बात, विद्यार्थियों की सेवा भाव...

ताड़ी पीने के दौरान राड से किए गए हमले में घायल युवक की मौत

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़ ताड़ी पीने के दौरान राड से किये गए हमले में घायल युवक की मौत सरायमीर, आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में ताड़ी पीने के दौरान राड से किये गए हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की सोमवार की दोपहर को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।   सरायमीर कस्बा के खुदकाश्ता मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय लालमन पुत्र विजय कुमार 28 मई को हाजीपुर गांव में ताड़ी पीने के लिए गया हुआ था। परिजनों का कहना है कि ताड़ी पीने के दौरान साथियों से उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान साथियों ने लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिये थे। गंभीर रूप से घायल लालमन का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। दो माह पूर्व डाक्टर ने उसके सिर का आपरेशन किया था। आपरेशन के बाद से उसे होश नहीं आया।  सोमवार की दोपहर को लगभग डेढ़ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है। लालमन के एक पुत्र है। वह छह भाई व दो बहनों में तीसरे नं...

मिट्टी की जर्जर दीवार गिरने से एक की मौत दो घायल

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  मिट्टी की जर्जर दिवाल गिरने से एक की मौत, दो घायल    आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम में मिट्टी की दिवाल गिरने से एक बालिका की जहां मौत हो गई । वही दीवाल में दबकर दो घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय नीतू कुमारी पुत्री नरेश निवासी बम्हौर अपने मौसा लालधारी राम निवासी रामपुर जहानागंज के यहां कुछ दिनों से रह रही थी। बीती रात लगभग 12:30 बजे घर की जर्जर मिट्टी की दिवाल अचानक गिर पड़ी। नीतू उस समय उसी कमरे में सो रही थी। उसके उपर दिवाल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में लालधारी की बहू अनिता (25) और पोती अनामिका 2 वर्ष भी घायल हो गईं। घायलों का इलाज जारी है। घटना स्थल पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपचंद विशारद ने पहुँच कर परिवार को सांत्वना दी और जिलाधिकारी से तत्काल राहत दिए जाने की अपील की है।