आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद ,दरोगा पुरस्कृत

सदावृज राजभर मंडल ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,
आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद, दारोगा पुरस्कृत



आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना लफ्सीपुर गांव में एक किशोरी फेसबुक के माध्यम से रायबरेली जिले के एक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपने घर से जेवर नगदी लेकर फरार हो गई। जानकारी होने पर किशोरी की मां ने थाने में गुहार लगाई। थाने में मौजूद एसआई घनश्याम यादव ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल अपने नेटवर्क से पता लगाया तो जानकारी हुई कि किशोरी अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ आजमगढ़ रोडवेज से बस में सवार हुई है। एसआई ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। कई बार बस रोकने का प्रयास किया लेकिन बस नहीं रूकी। तब एसआई ने वायरलेस के माध्यम से कंटोल रूम को सूचना देनेे बाद पुनः बस का पीछा करना शुरू किया और ठेकमा बाजार में बस को रोक कर किशोरी को उसके प्रेमी के कुच्रक से बचा लिया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस त्वरित कार्यवाही के लिए एसआई घनश्याम यादव को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दस हजार रूपए का इनाम दिया है। वहीं एसआई के इस कार्य का पुलिस विभाग से लेकर मीडिया के गलियारों में सराहना की जा रही है।जानकारी के अनुसार, रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुरेबिन्दा निवासी शुभम कुमार पुत्र रामेश्वर राम की फेसबुक के जरिए जहानागंज थाना क्षेत्र के लफ्सीपुर निवासी किशोरी से दोस्ती हो गई। दोनों व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करने लगे। इस दौरान शुभम को किशोरी से प्यार हो गया। उसने किशोरी से शादी करने का फैसला किया। 25 दिसबंर को अपने दोस्त अर्जुन के साथ जहानागंज पहुंचा और किशोरी को लेकर बस द्वारा रायबरेली जाने लगा था। इधर किशोरी की मां थाने पहुंची। इस सूचना पर एसआई घनश्याम यादव न
 ने 15 घंटे के अंदर कार्यवाही करते हुए किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पुरस्कृत किया है। इस संबंध में एसआई घनश्याम यादव ने बताया कि मौजूदा दौर में माता-पिता अपने बच्चों के कैरियर बनाने के लिए घंटों काम करते है लेकिन अपने बच्चों के कार्यविधि पर ध्यान नहीं देते है जिसका परिणाम है कि बच्चे बहक जाते है और गलती कर जाते है। जिससे सावधान रहने की जरूरत है

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।