Posts

Showing posts with the label म ऊ क्रान्ति न्यूज( पूनम सिंह)

मऊ-- 10 दिनों के अंदर मिल सकती है आलू प्याज के बढ़ते दामों से राहत

जनपद में बाहर से आवक कम होने और आलू प्याज की बढ़ती मांग के कारण दामों में वृद्धि हुई महाराष्ट्र और एमपी में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल काफी हद तक बढ़ बर्बाद हो गई जिसके कारण वहां की मंडियों में प्याज की आवक कम हुई और डिमांड ज्यादा होने के कारण दामों में बढ़ोतरी हो गई, पश्चिमी उत्तर  प्रदेश और पंजाब में आलू की नई फसल तैयार हो गई है नासिक में भी प्याज की नई फसल तैयार हो गयी है। नई फसल मंडी तक आने लगे हैं। आने वाले 10 दिनों के अंदर है आलू प्याज की कीमतों में गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं।