Posts

Showing posts with the label ब्यूरो चीफ मऊ

जनपद गाजीपुर में किया गया सुंदरकांड का पाठ

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में किया गया सुंदरकांड का पाठ। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। नगर के मोहल्ला दद री घाट स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी के मंदिर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गाजीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालता सरोज की अध्यक्षता में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री रामचरितमानस पाठ कमेटी हरि संकरी के अध्यक्ष पं, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे मंत्री रमेश उपाध्याय, राम सिंह यादव, अनिल सिंह अनिलाभ, डॉ, गोपाल पांडे, पंडित लव कुमार त्रिवेदी बड़े महाराज, आदि रहे।

पारा में मिट्टी भरे डंपर से लोग परेशान

Image
पारा मे मिट्टी भरे डंपर से लोग परेशान  ---------------------------------------------- लखनऊ । खनन माफियाओं के आगे कालोनी निवासियों का रहना हुआ दूभर।  अवैध खनन के मिट्टी भरे डंपर ने काशीराम कालोनी की तोड़ दी सीवर की पुलिया । दबंग खनन माफियाओं की मिट्टी से भरे डंपर, सर्यास्त के बाद पुलिस की सह पर रहे है दौड़ । खनन माफिया सड़क पर मिट्टी कर रहे डंम्प , बरसात मे सड़क पर डंम्प मिट्टी राहगीरों के लिए बनी मुसीबत । पारा पुलिस की सरपरस्ती पर दिन हो या रात, दौड़ रहे मिट्टी से भरे डंपर ।  हंसखेड़ा पुलिस चौकी की सरपरस्ती पर खनन माफियाओं का है बोलबाला । सूत्रो के मुताबिक अवैध खनन में हंसखेड़ा चौकी के एक सिपाही की है अहम भूमिका । *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

गाजीपुर--महुआ बाग स्थित श्री हंस योग आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया गुरु पूजा पर्व

Image
महुआ बाग स्थित श्री हंस योग आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया गुरु पूजा पर्व। गाजीपुर जनपद के विभिन्न स्थानों पर बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इसी क्रम में शहर के मोहल्ला महुआ बाग कचहरी रोड स्थित श्री हंस योग आश्रम परिसर में गुरु पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने गुरु महाराज का पूजन अर्चन कर अपने जीवन को धन्य बनाया। साथ ही मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु सतपाल महाराज के कृपा पात्र शिष्य व आश्रम प्रभारी महात्मा सू कर्मा नंद ने सर्वप्रथम अपने सद्गुरु सतपाल महाराज के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके सत्संग का आयोजन शुरू किया। सत्संग की शुरुआत आकाशवाणी के लोकप्रिय बिरहा गायक दुखन्ती यादव ने गुरु वंदना से शुरुआत किया उसके बाद राम लखन, मंजू देवी, जामवंती देवी ने गुरु महिमा के माध्यम से भजन प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे साथ ही सतगुरु देव महाराज की जय के नारों से आश्रम गुंजायमान कर दिया। इसके बाद महात्मा सू कर्मा नंद ने गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को बताया की गुरु शब्द 2 अक्षरों से सुशोभित है पहला गु और दूसरा ...

संभव हो तो हाथ बढ़ाइए लोगों की मदद के लिए क्योंकि फर्क पड़ता है

Image
एक बार समुद्री तूफ़ान के बाद लाखों मछलियाँ किनारे रेत पर तड़प तड़प कर मर रहीँ थीं !  इस भयानक स्थिति को देखकर पास में रहने वाले एक 8 वर्ष के बच्चे से रहा नहीं गया और वह एक एक मछली उठा कर समुद्र में वापस फेकनें लगा !  यह देख कर उसकी माँ बोली...बेटा लाखों की संख्या में है , तू कितनों की जान बचाएगा । यह सुनकर बच्चे ने अपनी गति और तेज बढ़ा दी औऱ ताबड़तोड़ मछलियों को पानी में फेंकने लगा । माँ फिर बोली... बेटा रहनें दे कोई फ़र्क नहीं पड़ता ! बच्चा जोर जोर से रोने लगा और एक मछली को समुद्र में फेकतें हुए जोर से बोला माँ *"इसको तो फ़र्क पड़ता है"* फिर दूसरी मछली को उठाता और उसे पानी में फेंककर बोलता माँ *"इसको तो फ़र्क पड़ता हैं"* ! माँ ने बच्चे को सीने से लगा लिया ! इस बेहद मुश्किल दौर में जितना संभव हो सके लोगों को हमेशा होंसला और उम्मीद देनें की कोशिश करें , न जानें कब आपकी वजह से किसी की जिन्दगी औऱ सोंच बदल जाए ! क्योंकि भले ही इससे हम सबको कोई फ़र्क नहीं पड़ता हो पर "उसको तो फ़र्क पड़ता है शायद "....... *सब अपना और परिजनों ईष्ट मित्रों*  *अगल बग़ल वाल...