पारा में मिट्टी भरे डंपर से लोग परेशान
पारा मे मिट्टी भरे डंपर से लोग परेशान
----------------------------------------------
लखनऊ । खनन माफियाओं के आगे कालोनी निवासियों का रहना हुआ दूभर।
अवैध खनन के मिट्टी भरे डंपर ने काशीराम कालोनी की तोड़ दी सीवर की पुलिया ।
दबंग खनन माफियाओं की मिट्टी से भरे डंपर, सर्यास्त के बाद पुलिस की सह पर रहे है दौड़ ।
खनन माफिया सड़क पर मिट्टी कर रहे डंम्प , बरसात मे सड़क पर डंम्प मिट्टी राहगीरों के लिए बनी मुसीबत ।
पारा पुलिस की सरपरस्ती पर दिन हो या रात, दौड़ रहे मिट्टी से भरे डंपर ।
हंसखेड़ा पुलिस चौकी की सरपरस्ती पर खनन माफियाओं का है बोलबाला ।
सूत्रो के मुताबिक अवैध खनन में हंसखेड़ा चौकी के एक सिपाही की है अहम भूमिका ।
*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment