पारा में मिट्टी भरे डंपर से लोग परेशान

पारा मे मिट्टी भरे डंपर से लोग परेशान 
----------------------------------------------

लखनऊ । खनन माफियाओं के आगे कालोनी निवासियों का रहना हुआ दूभर। 

अवैध खनन के मिट्टी भरे डंपर ने काशीराम कालोनी की तोड़ दी सीवर की पुलिया ।

दबंग खनन माफियाओं की मिट्टी से भरे डंपर, सर्यास्त के बाद पुलिस की सह पर रहे है दौड़ ।

खनन माफिया सड़क पर मिट्टी कर रहे डंम्प , बरसात मे सड़क पर डंम्प मिट्टी राहगीरों के लिए बनी मुसीबत ।

पारा पुलिस की सरपरस्ती पर दिन हो या रात, दौड़ रहे मिट्टी से भरे डंपर ।

 हंसखेड़ा पुलिस चौकी की सरपरस्ती पर खनन माफियाओं का है बोलबाला ।

सूत्रो के मुताबिक अवैध खनन में हंसखेड़ा चौकी के एक सिपाही की है अहम भूमिका ।

*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----