मऊ-दो शातिर गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल सहित दो अवैध असलहे बरामद
*दो शातिर गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल सहित 02 अवैध असलहे बरामद-* आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.04.2024 को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भटौली भटमीला मार्ग के पास से अभियुक्तगण दीपक गौड़ पुत्र रामाश्रय निवासी भटमीला थाना घोसी, विजनस गुप्ता पुत्र बेचई निवासी उसरीखुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद नाजायज तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया इस संबन्ध में उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/245 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-* *1.* दीपक गौड़ पुत्र रामाश्रय निवासी भटमीला थाना घोसी जनपद मऊ। *2.* विजनस गुप्ता पुत्र बेचई निवासी उसरीखुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ। *बरामदगी-* *1.* एक अदद अवैध पिस्टल व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर। *2...