मऊ-दो शातिर गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल सहित दो अवैध असलहे बरामद

*दो शातिर गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल सहित 02 अवैध असलहे बरामद-*  
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.04.2024 को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भटौली भटमीला मार्ग के पास से अभियुक्तगण दीपक गौड़ पुत्र रामाश्रय निवासी भटमीला थाना घोसी, विजनस गुप्ता पुत्र बेचई निवासी उसरीखुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद नाजायज तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया इस संबन्ध में उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/245 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
*1.* दीपक गौड़ पुत्र रामाश्रय निवासी भटमीला थाना घोसी जनपद मऊ।
*2.* विजनस गुप्ता पुत्र बेचई निवासी उसरीखुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ।
*बरामदगी-*
*1.* एक अदद अवैध पिस्टल व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर।
*2.* एक अदद नाजायज तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

*एक वांछित तथा 04 वारण्टी गिरफ्तार-*
आज दिनांक 09.04.2024 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर नरई बाध के पास से मु0अ0सं0 61/24 धारा 363,366,376(3) भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विशाल खरवार पुत्र दीपक खरवार निवासी सहादतपुरा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ रानीपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र शरदारी निवासी शादीपुर थाना रानीपुर तथा कोपागंज पुलिस द्वारा वारण्टी अभियक्तगण रामबदन पुत्र सम्पत, रामायण पुत्र बेचू निवासीगण जयरामगढ़, नरोत्तम पुत्र शिवचन्द्र निवासी पारामुबारकपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)