Posts

Showing posts with the label पूनम सिंह ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति

भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर का चमत्कार

Image
 भगवान का दुसरा रूप कहे जाने वाले डाक्टर का चमत्कार । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. कुछ चिकित्सक ऐसे भी हैं जो मरीजों की सेवा नारायण सेवा सरीखे मानते हैं. वाकई में ये चिकित्सक प्रेरणा के पुंज हैं. जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं,उसी तरह डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करते हैं. जब व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो एक डॉक्टर ही है जो उसे एक नया जीवनदान देता है.हालांकि आज क दौर में इस डॉक्टरी पेशे में कुछ ऐसे भी लोग आ गये हैं जिनका काम मरीजों कि सेवा करना होता है ऐसे ही मुंबई के एक हास्पिटल मनिषा यूनिवर्सल मल्टीस्पेशलिटी  हास्पिटैलिटी के भगवान के दुसरे रूप कहे जाने वाले डाक्टर निर्मल जैन ने आज सिद्ध कर दिया कि वास्तव में भगवान अपना अंश इस धरती पर मानव जीवन कि देख-रेख करने के  लिए रखे हुए हैं सरिता अनिल कुमार पाण्डेय को आज मेजर अटैक आया तुरंत बाद पेसेंट को डाक्टर निर्मल जैन और उनकी टीम कि देखरेख में भर्ती कराया गया जहां सहयोगी डाक्टर के साथ मिलकर बिना किसी शस्त्र क्रिया के इलाज करते हुए मरिज को सही स्थिति में ला ...