परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों ने दिया त्यागपत्र

म ऊ की बड़ी खबर
म ऊ क्रान्ति न्यूज 
*परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने दिया त्याग पत्र*
परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक पूरे जनपद में मुखर हैं l सोमवार को फतहपुर मंडाव के समस्त शिक्षक संकुल ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपने शिक्षक संकुल के पद से त्याग पत्र दे दिया l शिक्षक संकुलों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति से पहले शिक्षकों की आवश्यक मांगों को पूरा किया जाए l शिक्षक संकुल सूर्यकांत तिवारी का कहना है कि यदि विद्यालय अवधि में किसी शिक्षक के परिवार में कोई अनहोनी होती है तो शिक्षक किस नियम के तहत विद्यालय छोड़ेगा, इसके लिए नियम बनाए जाएं lसंवाद सूत्र मधुबन के अनुसार शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव में नयुक्त 65 शिक्षक संकुलों ने एक साथ त्याग पत्र दे दिया त्याग पत्र देने वालों में चंद्रप्रकाश मिश्र,संतोष गुप्त, आधीश सिंह,सना कमर, तुहिनांशु त्रिपाठी, अमित सिंह,अरुण हिन्द,राज शुक्ला, अभिषेक, अखिलेश मौर्य,नेहा गुप्ता,आकांक्षा पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।