पितृ दिवस पर जगत नारायण सिंह की स्मृति में गरीबों की हुई सेवा
पितृ दिवस पर जगत नारायन सिंह की स्मृति में गरीबों की हुई सेवा
- शारदा नारायन हॉस्पिटल ने सभी केंद्रों पर लगाए शिविर, 756 की हुई जांच
मऊ - शारदा नारायण हॉस्पिटल ऑफ़ ग्रुप के संस्थापक, समाजसेवी इंजिनियर जगतनारायण सिंह की स्मृति में फादर्स डे पर शारदा नारायन हास्पिटल, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल, जगत नारायन हास्पिटल सहित सभी अस्पतालों में निःशुल्क शिविर लगाकर 756 लोगों के ब्लडप्रेशर, शुगर की जांच की निःशुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया।
इस अवसर पर चेयरमैन, डायरेक्टर डॉ संजय सिंह जी ने कहा की आज शारदा नारायण हॉस्पिटल के रूप में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिन लोगों की सेवा हो रही है, उसके प्रेरणा पुरुष मेरे पिताजी ही हैं। उनके सपने को पूरा करने के लिए शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के माध्यम से आम जनजीवन और समाज के सबसे निचले तपके के लोगों को भी आयुष्मान योजना से लाभागवित किया जा रहा है। फादर्स डे पर उनकी स्मृतियों को याद करते हुए गरीबों को लेकर उनके मन में जो भाव था उस भाव की प्रतिपूर्ति के लिए सभी स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। शारदा नारायन हास्पिटल सबके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी जगत नारायन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह, डॉ मधुलिका सिंह, प्रशासनिक निदेशक अरुण कुमार सिंह, गुणवक्ता प्रबंधक सुष्मिता सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment