आयुष्मान योजना से आच्छादित होगी थारु बस्ती‌ (डॉक्टर संजय सिंह)

*आयुष्मान योजना से आच्छादित होगी थारु बस्ती : डॉ संजय सिंह*
*-शारदा  नारायण हास्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 113 लाभान्वित*
मऊ :  जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करने वाली थारु बस्ती की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्हें आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाएगा। स्थानीय प्रशासनिक इकाई व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए इस जनजातिय बस्ती को स्वास्थ्य की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। बस्ती में स्वास्थ्य के साथ ही रोजगारपरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय ने यह बातें बुधवार को थारु बस्ती में कहीं। शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वह बोल रहे थे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जांच के साथ 113 लोगों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----