*जीवन की अमूल्य धरोहर है रक्त ,करें इसका महादान*(डॉ संजय सिंह)
*जीवन की अमूल्य धरोहर है रक्त करें, इसका महादान: डॉ संजय सिंह*
*-शारदा नारायण हास्पिटल में उत्साह से मना रक्तदान दिवस*
मऊ: विज्ञान ने चाहे जितनी प्रगति कर ली हो पर आज भी कृत्रिम रूप से रक्त का निर्माण संभव नहीं हो पाया है। ऐसे में रक्तदान चिकित्सा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु मानव जीवन के संवर्धन के लिए सबसे महत्वपूर्ण दान होता है। इससे हम लाखों जिंदगियां को बचा सकते हैं। किसी को नवजीवन प्रदान करने का यह एक सुअवसर होता है। आज रक्तदान के माध्यम से विश्व में प्रतिवर्ष करोड़ों लोगों का जीवन बचाया जा रहा है। रक्तदान को लेकर के लोगों में बहुत सी भ्रांतियां हैं जो निर्मल और भ्रामक हैं। रक्तदान करने से व्यक्ति के रक्त में और शुद्धता आ जाती है। इसके साथ ही कुछ दिनों के अंतराल पर ही उचित खान-पान से शरीर अपने रक्त की पूर्ति स्वयं कर लेता है। रक्तदान को एक अभियान बनाते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में काम से कम छह बार रक्तदान करना आवश्यक आवश्यक होता है। यह बातें डॉ संजय सिंह ने शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदाता कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान 12 यूनिट रक्त का दान किया गया।
Comments
Post a Comment