स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
मऊ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर स्थित रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज से किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शोभा यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, मनोज राय , क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी पाण्डेय, विभाग संगठन मंत्री मानस राय, द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर शोभा यात्रा को परिषद की झंडी दिखाकर रवाना किया गया।स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक, आध्यात्मिक और प्रेरणादायक विचारों को याद किया गया| विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने कहा कि विवेकानन्द अपने समकालीन भारत के सबसे प्रभावशाली दार्शनिकों और समाज सुधारकों में से एक थे । वह समकालीन हिंदू सुधार आंदोलनों में भी एक प्रमुख शक्ति थे और उन्होंने औपनिवेशिक भारत में राष्ट्रवाद की अवधारणा में योगदान दिया । अब उन्हें व्यापक रूप से आधुनिक भारत के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक और एक देशभक्त संत के रूप में माना जाता है । भारत में उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । स्वामी विवेकानंद के संदेश नर सेवा नारायण सेवा और जागो उठो और तब तक ना रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए ऐसे विचारों को रखकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित किया |
इस भव्य शोभायात्रा में रामस्वरूप भारती, जीवन राम इंटर कॉलेज, सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे | शोभायात्रा रामस्वरूप भारती से निकलकर डीसीएस के पीजी कॉलेज होते हुए समापन गाजीपुर तिराहा पर हुआ| इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रशांत मणि त्रिपाठी, विभाग सहसंयोजक शशिकांत मंगलम ,प्रांत राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख वीणा गुप्ता, जिला संयोजक आदित्य पांडे, जिला मीडिया संयोजक अविनाश गुप्ता, नगर मंत्री सूर्या सिंह,जालंधर चौहान, हेमराज गुप्ता, आयुष, सूरज मल्होत्रा, ईशानी , अनन्या शर्मा, श्वेता मौर्य आदि उपस्थित रहे|
Comments
Post a Comment