*राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में विधिवत् किया गया शस्त्र पूजन*

*म ऊ क्रान्ति न्यूज*
भारतीय परिवेश मे नया आयाम जोडने वाली संस्था जिसके नाम पर दुनिया की सारी शक्तिया खौफ खाती है सौभाग्य है की उस संस्था का उदय भारत की गौरवशाली ब्यवस्था में महान मनीषियो के तप बलिदान त्याग समर्पण के बाद के बाद राष्ट् हित को देखते हुए महान विचारकों के समूह से उदित हुआ। जरा सोचिए आज जिस व्यवस्था की जरूरत महसुस हो रहा है सनातनी समाज को उसका आभास सैकड़ों साल पुर्व ही मां भारती के महान सपूत को  चुका था हिन्दुत्व के दे  दिप्यमान क्षितिज पर सनातनी परचम को बुलन्दी देने के संकल्प के साथ अखंड भारत की ज्योति को बुझने नहीं दिया।आजादी के सैकड़ों साल बाद कमाल देखिए कभी नेपथ्य में रहकर राष्ट के लिए समर्पित देश के नौजवानों को सम्मान सुरक्षा आत्म रक्षा के लिए तत्पर रहकर शिष्टाचार ब्यवहार में पारदर्शिता लिए नित नये जोश-खरोश के साथ तेरा बैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे का नारा बुलंद करते चले आ रहे हैं। शारदीय नवरात्र के समापन के आखरी दिन दशहरा पर शस्त्र पूजन की पुरातन परम्परा को आज भी जिवन्त बनाकर राष्ट रक्षा के लिए कृत संकल्पित साधकों की दूरगामी सोच समग्र विश्व में आज नया किर्तिमान स्थापित कर रही है। परम्परा के परिचालन में ही हिन्दुत्व की अलख जगाने वाली शिक्षा संस्था रामस्वरूप भारतीय इन्टर कालेज म ऊ में संघ के साधकों द्वारा विधिवत शस्त्र पूजन किया गया।संघ साधकों का अनुशासन, उनका पथ संचालन, अभिवादन बाणी मे ओज के साथ राष्ट प्रेम का रसास्वादन, उनके निर्धारित नियमित कार्यों का सम्पादन उनकी पूजा पद्धति तथा मां भारती के चरणों में समर्पण देखकर आज सारा विश्व नतमस्तक  है।
उत्तर प्रदेश के जनपद म ऊ में तमसा नदी के विहंगम किनारे पर राष्ट प्रेम की लौ को आलोकित करने वाली शिक्षा संस्था रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज के वातावरण में सनातनी हवा झूमकर राष्ट्रभक्ति का नगमा गुनगुनाती है।विद्यालय को संचालित करने वाली प्रबन्ध कार्य कारणी, विद्यालय परिसर तथा साथ देते या यो यो कहें कदम से कदम मिलाकर चलने वाले अभिभावकों की बृहत्तर सोच  हिन्दुत्व को मजबूती के साथ धरातल पर कल कल करती तमसा की तमतमाई धारा के तरह निरन्तर‌ प्रवहमान किए हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)