मऊ --नगर मजिस्ट्रेट व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जांच के रिपोर्ट के आधार पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ
आज दिनांक 15.05.2021 को सायं में श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ को बिल सहित शिकायत प्राप्त हुई कि शारदा नारायण अस्पताल, सहादतपुरा, मऊ द्वारा श्री शिवानन्द पाण्डेय, उम्र-42 वर्ष से कोविड-19 संक्रमण के इलाज हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानक से अधिक धनराशि चार्ज की गयी है। शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुई। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच हेतु डा0 एस.सी.सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी एवं श्री जे.एन.सचान नगर मजिस्ट्रेट की कमेटी बनाकर शारदा नारायण अस्पताल को भेजा गया। नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गयी जांच में शिकायत सत्य पायी गयी। अस्पताल द्वारा मरीज से निर्धारित मानक से मु0 23,600.00 (मु0 तेईस हजार, छः सौ रूपये मात्र) अधिक लिए गए थे। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ के निर्देश पर आज दिनांक 15.05.2021 को ही (प्राप्त शिकायत के 2 घण्टे अन्दर) तत्काल मरीज के तीमरदार को मु0 23,600.00 (मु0 तेईस हजार, छः सौ रूपये मात्र) रूपये वापस कराया गया। नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर शारदा नारायण अस्पताल, सहादतपुरा, के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा यह बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की शिकायत हो तो वह बिल सहित शिकायत उनसे कर सकता है उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी तथा यह सख्त निर्देश दिए गए है कि यदि किसी अस्पताल द्वारा किसी मरीज से मानक से अधिक धनराशि प्राप्त की जाती है तो उस अस्पताल के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment