बोलेरो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ गंभीर
बोलेरो के धक्के से बाइक सवार अधेड़ गंभीर
मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी महातम चौहान पुत्र स्वर्गीय पलकू चौहान 45 वर्ष की बृहस्पतिवार देर शाम पलीगढ़ के आरा मशीन के पास बोलेरो से धक्का लगने से हालत गंभीर बनी हुई है ।
बताते चलें कि महातम चौहान बृहस्पतिवार को मऊ रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की से टिकट लेने गए थे । देर शाम को अपने घर फतेहपुर वापस आते समय पलीगढ़ के आरा मशीन के पास जैसे ही पहुंचे कि सामने से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया और बोलेरो चालक अपनी बरोल बोलोरो लेकर फरार हो गया। इधर बोलेरो के धक्के से महातम चौहान के सिर में गंभीर चोट लग गई । स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में मातम चौहान को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां । जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया । इस समय प्रकाश हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा है जहा अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है ।
Comments
Post a Comment