मंडलायुक्त ने कम राजस्व शैली पर तीन अधिकारियों के खिलाफ लिया एक्शन
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट
मण्डलायुक्त ने कम राजस्व वसूली पर तीन अधिकारियों के खिलाफ लिया ऐक्शन
दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता क्षम्य नहींः मण्डलायुक्त
आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने लक्ष्य से काफी कम राजस्व वसूली करने पर तीन अधिकारियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए आगाह किया कि दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं उदासीनता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा। मण्डलायुक्त श्री पन्त बुधवार को देर सायं अपने कार्यालय के सभागार में कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आज़मगढ़ में वाणिज्य कर की वसूली अत्यन्त कम पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा कहा कि बार बार निर्देश दिये जाने के बावजूद वाणिज्य कर की वसूली में कोई प्रगति नहीं हो रही है तथा प्रवर्तन कार्य भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु कमिश्नर वाणिज्य कर को संस्तुति भेजी जाय। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा की गयी वसूली की समीक्षा में पाया गया कि मण्डल के जनपदों में न तो अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध कोई बड़ी कार्यवाही की गयी है और न ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गयी है, इसके अलावा छापेमारी भी नहीं की जा रही है।
मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उप आबकारी आयुक्त को चेतावनी निर्गत करने हेतु निर्देशित किया। विद्युत देयों की वसूली की समीक्षा में विदित हुआ कि आज़मगढ़ एवं बलिया में वसूली अच्छी है, परन्तु मऊ में विद्युत देयों की वसूली की स्थिति विगत कई माह से अत्यन्त खराब बनी हुई है, जबकि पूर्व में कई बार वसूली बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इसपर उन्होंने सम्बन्धित की जिम्मेदारी
Comments
Post a Comment