फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर होगी पिता-पुत्र की जंग

,,,,,,,तब तो फूलपुर पवई विधान सभा सीट पर होगी पिता-पु़त्र की जंग
(मऊ क्रान्ति न्यूज , सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट)


फूलपुर/आजमगढ़। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा 2022 चुनाव की तरीखें नजदीक आ रही हैं वैसे ही राजनीतिक बिसात बिछती चली जा रही है। सत्ताधारी भाजपा जहां अपने पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही है वहीं विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस चुनाव में, सपा पांच साल के सूखे को खत्म करने उतरी है वहीं, कांग्रेस और बसपा भी अपना खोया वजूद हासिल करने निकल पड़ी हैं। ऐसे में पूर्वांचल का जिक्र न हो और उसमें भी आजमगढ़ का ऐसा होना मुश्किल है। हम बात करेंगे आजमगढ़ फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र की। आइये हम आपको रूबरू कराते हैं, कुछ मशहूर चेहरे जो 2022 के चुनाव में मजबूत दावे पेश किये, है, जिसमें सबसे पहले अरुण कान्त यादव बीजेपी से वर्तमान समय मे विधायक है, जो पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के बेटे है, पूर्व सांसद अभी हाल ही में बीजेपी छोडकर सपा में शामिल हुए हैं, इस सीट पर काफी रशूक है, इस सीट से पूर्व सांसद चार बार विधायक, और आजमगढ़ से चार बार सांसद रह चुके है,

सूत्रों की माने तो पूर्व सांसद इस सीट से दावेदार तो नही है फिर भी, सपा में आने से सियासी समीकरण बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं, अगर सपा यहां से उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो पिता-पुत्र में जंग होना तय है। इस सीट से सपा से पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव 2022 के लिये दावेदारी पेश कर चुके है, फूलपुर पवई विधानसभा सीट यादव बाहुल्य है, यही वजह है कि सपा इसे अपने खाते में लेने के लिए बेताब हैं, एक नजर अब तक के बने विधायकों पर जो साबित करेंगे इस सीट पर किसका राशूक है देखते है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।