रात्रि चौपाल लगा, पुलिस तैयार करेगी छूटभैये दबंगों,अवैध कारोबारियों चोरों की कुंडली
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,
रात्रि चौपाल लगा पुलिस तैयार करेगी छुटभैये दबंगों, अवैध कारोबारियों, चोरों की कुंडली
रात्रि चौपाल लगा पुलिस तैयार करेगी छुटभैये दबंगों, अवैध कारोबारियों, चोरों की कुंडली
आजमगढ़ : प्रत्येक गांव में चौपाल लगाकर अब सिपाही व दरोगा स्थानीय छुटभैये दबंगों से लेकर सफेदपोश लोगों का राज जानेंगे। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने सभी राजस्व गांव में 1500 बीट सिपाहियों को उनकी ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक सिपाही के जिम्मे तीन से चार राजस्व ग्राम रहेंगे। वही दरोगा, एसएसआई व थानाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी तय की गई है। यह लोग रात्रि चौपाल लगाकर ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों के साथ ही आम लोगों से वार्ता कर यह सुनिश्चित करेंगे कि गांव में अवैध शराब का कारोबारी कौन है, चोरी की वारदात कैसे रोकी जाएगी, दबंगों पर कैसे लगाम लगेगी व अपराध करने वाले मनबढ़ कैसे सलाखों के पीछे जाएंगे। इससे पहले हालत ये थी कि कई सिपाहियों का ट्रांसफर इधर-उधर हो गया था और कई तो अन्य जनपद में चले गए थे लेकिन उनका नाम पुराने ही राजस्व गांव में 5 सालों से चला आ रहा था। लेकिन अब सब कुछ अपडेट कर दिया गया है जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। आने वाले दिनों में सीओ रैंक के अधिकारी व सीनियर अफसर भी इस चौपाल का हिस्सा होंगे। आने वाले चुनावों के मद्देनजर पुलिस अपनी रणनीति बनाने में लगी है।"
Comments
Post a Comment