पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घूले द्वारा थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

*आज दिनांक 16.12.2021 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।* इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खडे वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण के दौरान कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुये रजिस्टरों/रिकार्डाे को अद्यविक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प हेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्प पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, श्री बृजमोहन सरोज प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं थाना रानीपुर के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।