फार्मासिस्ट आंदोलन --अस्पतालों में 17 से 19 दिसंबर तक कार्य ठप रखा करेंगे कार्य बहिष्कार

*फार्मासिस्ट आंदोलन: अस्पतालों में 17 से 19 दिसंबर तक काम ठप रख करेंगे कार्य बहिष्कार*

*फार्मासिस्ट फेडरेशन ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन को दिया समर्थन*


मऊ:फार्मासिस्टों की 2 घण्टे के हड़ताल के अंतिम दिन भी जहां मरीजों को दवाइयों के लिए जूझना पड़ा वही फार्मासिस्ट संवर्ग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सरकार की अनदेखी से नाराज होकर 17 दिसम्बर शुक्रवार से इमरजेंसी व पोस्टमार्टम छोड़कर सभी सेवाओं को 19 दिसम्बर तक के लिए ठप करने का एलान कर दिया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ0सरफ़राज़ अहमद (चीफ फार्मासिस्ट) ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) अपनी मांगों को लेकर 17 से 19 दिसंबर तक इमरजेंसी/पोस्टमार्टम को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रखेगी. यदि सरकार ने इसके बावजूद भी मांगे नहीं मानी गयी तो 20 दिसंबर से इमरजेंसी सहित सभी सेवाओं को भी ठप कर देंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, एवं उच्चाधिकारियों की होगी उन्होंने कहा कि हम मरीजों को परेशान हालत में नही देखना चाहते हैं, इसलिए हमने सरकार को पूर्ण समय दिया है ताकि सरकार समय रहते उचित निर्णय ले ,जिससे आमजन का स्वास्थ्य सेवा प्रभावित न हो.
फार्मासिस्ट एसोसिएशन संगठन वेतन विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, राईट टू प्रेस्क्रिप्शन, कैडर पुनर्गठन, मानक के अनुसार अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्तियों सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब फार्मासिस्ट उग्र रूप दिखाते हुए 20 दिसंबर से अस्पतालों में पूर्ण कार्य बहिष्कार करने का एलान कर दिया।
उधर फार्मासिस्ट फेडरेशन ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के हड़ताल को समर्थन देने का एलान कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।