शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद
*एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.12.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मूसरदह मोड़ भीटी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति पास से एक मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम रूपेश यादव पुत्र विनोद यादव निवासी सूरवट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। जब उक्त व्यक्ति के मोटरसाइकिल के नम्बर का चेचिस नम्बर से मिलान किया गया तो नम्बर प्लेट फर्जी पाया गया। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल मैने थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से चोरी किया है जिसका नम्बर प्लेट बदल कर चलाता हु। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 510/21 धारा 41,411,414,420 भादवि0 व 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. रूपेश यादव पुत्र विनोद यादव निवासी सूरवट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
*बरामदगी-*
1. एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर।
2. चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर यूपी 54 एएल 3137।
*चोरी के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गन्ने की मशीन का पार्ट बरामद-*
दिनांक 25.12.2021 को थाना *कोपागंज* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान अनवर पुत्र लोढ़ा, मो0 सहवान पुत्र मुहम्मद निवासीगण हकीमपुरा थाना कोपगंज जनपद मऊ के कब्जे से गन्ने पेराई के मशीन का बेलन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त मशीन का पार्ट चोरी की सूचना विनित राय निवासी काछिकला थाना कोपगंज द्वारा थाना स्थानीय का दी गयी थी। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 557/21 धारा 379,411 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध चाकु बरामद-*
आज दिनांक 26.12.2021 को थाना *घोसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान करीमुद्दीन रेलवे क्रासिंग के पास से महिला को चाकू मामलें में पंजीकृत मु0अ0सं0 738/21 धारा 307 भादवि0 में वांछित अभियुक्त इश्तियाक पुत्र मूनीर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 740/21 धारा 4/24 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*31 शीशी (180 मिली0) अवैध देशी शराब व 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार-*
दिनांक 26.12.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *कोतवाली* पुलिस द्वार बड़ी कम्हरिया के पास से नसीम पुत्र गुलाम अली निवासी बड़ी कम्हरिया थाना कोतवाली के कब्जे से 31 शीशी अवैध देशी शराब (180 मिली0), थाना *दक्षिणटोला* पुलिस द्वार भदेसरा बंधा मोड़ से मनोज सोनकर पुत्र गोरेलाल सोनकर निवासी औरांगाबाद थाना दक्षिणटोला के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी शराब, थाना *घोसी* पुलिस द्वारा मधुबन रोड़ पेट्रोल पंप के पास से सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पशुहारी थाना उभांव जनपद बलिया, चन्द्रभान यादव पुत्र स्व0 राजदेव यादव निवासी फतहपुर तालनरजा थाना मधुबन दोनों के कब्जे से क्रमशः 20-10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*शांति भंग की आशंका में 20 व्यक्ति व 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-*
आज दिनांक 26.12.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा विजय, अजय निवासीगण बुढ़ावर, सूरज निवासी रसूलपुर, योगेन्द्र, हरेन्द्र निवासीगण चकभगवानदास थाना दोहरीघाट, थाना घोसी पुलिस द्वारा रूपेन्द्र निवासी खत्रीपार थाना घोसी, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा राजू चौहान निवासी कुड़वा थाना हलधरपुर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा विक्रमा यादव, राजेश निवासीगण अदरी, खालिक, नईम निवासीगण नयापुरा, अच्छेलाल साहनी निवासी सहरोज, लल्लन सोनकर निवासी फूलेलपुरा, बसंतलाल, हरिश, सूरज निवासीगण सोड़सर थाना कोपागंज, थाना मधुबन पुलिस द्वारा पिन्टू गोड़ निवासी दरगाह थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा राजेन्द्र, गणेश निवासीगण अतरारी थाना मुहम्मदाबाद, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा सतेश्वर निवासी विनोदपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तथा थाना *हलधरपुर पुलिस द्वार वारंटी* अभियुक्तगण रामधनी पुत्र जगरनाथ, विनोद पुत्र रामवृक्ष निवासीगण कादीपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
Comments
Post a Comment