Posts

Showing posts from January, 2025

मऊ -हिस्ट्री सीटर बदरुद्दीन खान द्वारा अपराध से अर्जित धन से बनाया गया तीन मंजिला मकान किया गया कुर्क

Image
_*एनडीपीएस एक्ट से संबंधित शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर बदरूद्दीन खान द्वारा अपराध से अर्जित धन से बनाया गया तीनमंजिला मकान संख्या 590/ए-1 (लगभग 29 लाख 73 हजार रुपये कीमती) अर्न्तगत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट में किया गया कुर्क–*_ मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर एनडीपीएस एक्ट संबंधित शातिर अभियुक्त बदरूद्दीन खान पुत्र मंसूर अली निवासी मुंशीपुरा नई बस्ती (भाई के ट्यूबवेल के पास) थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मऊ में मु0अ0सं0 320/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से अपनी पत्नी शबनम बानों पत्नी बदरूद्दीन खान निवासी मुंशीपुरा नई बस्ती (भाई के ट्यूबवेल के पास) थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के नाम से मौजा मुहल्ला मुंशीपुरा (भाई के ट्यूबवेल के पास) तहसील सदर जनपद मऊ में जमीन गाटा...

मऊ -98जोडो का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 98 जोड़ों का विवाह संपन्न।* जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज नगर पालिका कम्युनिटी हाल, मऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहरी क्षेत्र के 20 जोड़े, विकास खण्ड-मु०बाद गोहना के 15 जोड़े, विकास खण्ड रतनपुरा के 14 जोड़े, विकास खण्ड के परदहां के 13 जोड़े, विकास खण्ड दोहरीघाट के 10 जोडे, विकास खण्ड बडरांव के 09 जोड़े, विकास खण्ड कोपागंज के 09 जोड़े, विकास खण्ड रानीपुर के 05 जोड़े, विकास खण्ड फतहपुर मण्डाव के 03 जोड़े सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज राय, मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत-मऊ, श्री राजेश कुमार, ब्लाक प्रमुख, परदहां, श्री सर्वेश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख, कोपागंज, अपर जिलाधिकारी मऊ, खण्ड विकास अधिकारी परदहां तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी मऊ उपस्थित होते हुए जोड़ों को आशीर्वाद दिये। आज के कार्यक्रम में कुल 98 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। मुख्य अतिथि श्री मनोज राय जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में बताया गया कि जनपद मऊ का कुल लक्ष्य 1051 ह...