Posts

Showing posts from April, 2025

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

Image
*1971मे भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चन्द शाही को बांग्ला देश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र व शहीद स्मृति चिन्ह*!--??  म ऊ जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम भैरो पुर निवासी कृष्ण चन्द शाही  जो सेना में जवान थे भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान बांग्लादेश सीमा के मुर्शिदाबाद बाद बार्डर पर युद्ध के दौरान 19दिसम्बर 1971को शहीद हो गये थे।56साल बाद आजाद बांग्लादेश की पुर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ने  मुक्तिवाहिनी सेना में शहादत प्राप्त कृष्ण चन्द शाही को बाग्लादेश के स्वतन्त्रता  दिवस के दिन  बांग्लादेश को आजाद कराने में शहीद हुए 1557भारतीय सैनिकों को सम्मान पत्र सहित उत्कृष्ट सैनिक सम्मान से नवाजते हुए भारत सरकार को प्रत्येक सैनिक के घर सम्मान पत्र भेजने के आग्रह के साथ पैकेज भेजा था सात साल बाद आज दिनांक 20अप्रैल को शहीद के परिवार को सैनिक सम्मान सेना के  6बटालियन  के सूबेदार सुनील चौधुरी द्वारा दीया गया। मालूम हो की कृष्ण चन्द शाही भैरो पुर थाना मधुबन के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे।57साल बाद मिल रहे सम्मान पर उनके एकलौतै पुत्र प्रेम प्रक...

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा आजमगढ़ में स्थापित होगी

Image
*वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा नवनीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में होगी स्थापित* *नवनीत ग्रुप के चेयरमैन प्रो. अमेरिका सिंह द्वारा प्रतिमा स्थापना हेतु उपलब्ध करवाई जाएगी जमीन* *महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति द्वारा प्रतिमा स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध करने हेतु अनुरोध किया* आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: नवनीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक 12 फीट ऊंची और 3100 किलो वजनी अश्वारूढ़ प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। यह घोषणा नवनीत ग्रुप के चेयरमैन प्रोफेसर अमेरिका सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने प्रतिमा स्थापना हेतु आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। इस संस्थान के अंतर्गत महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति ने प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता का अनुरोध किया था। प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसे स्वीकार करते हुए कहा, "मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन भूमि उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर कार्य किया है। प्रतिस्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराना नवनीत ग्रुप क...