Posts
Showing posts from April, 2021
वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर
- Get link
- X
- Other Apps
मऊ- दिव्यांग अभिषेक पांडे बने युवाओं के रोल मॉडल और किया मतदान।
- Get link
- X
- Other Apps
अपनी मृत्यु और अपनों की मृत्यु डरावनी लगती है, बाकी तो मौत का उत्सव मनाता है मनुष्य।( शंकर दयाल सिंह की कलम से)
- Get link
- X
- Other Apps
कुख्यात इनामी अपराधी लालू यादव मारा गया
- Get link
- X
- Other Apps
*_कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इनामिया (एक लाख) अपराधी लालू यादव उर्फ विनोद यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक पिस्टल व जिंदा/खोखा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद-_* जनपद मऊ एसओजी/स्वाट टीम एवं थाना सरायलखंसी, चिरैयाकोट एवं मुहम्मदाबाद संयुक्त पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.04.2021 को समय करीब 3ः30 बजे प्रातः थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्र्तगत वहदग्राम भंवरेपुर के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर (63ए) अपराधी इनामिया (एक लाख) लालू यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र रामवचन यादव निवासी डोडापुर थाना सरायलखंसी मऊ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया तत्पश्चात इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। साथ ही साथ मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट श्री अविनाश कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्री राजेश प्रसाद यादव, प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक श्री अमित मिश्रा व आरक्षी विवेक सिंह (सर्विलांस सेल) के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने के कारण बाल-बाल बच गए। ...
संभव हो तो हाथ बढ़ाइए लोगों की मदद के लिए क्योंकि फर्क पड़ता है
- Get link
- X
- Other Apps
एक बार समुद्री तूफ़ान के बाद लाखों मछलियाँ किनारे रेत पर तड़प तड़प कर मर रहीँ थीं ! इस भयानक स्थिति को देखकर पास में रहने वाले एक 8 वर्ष के बच्चे से रहा नहीं गया और वह एक एक मछली उठा कर समुद्र में वापस फेकनें लगा ! यह देख कर उसकी माँ बोली...बेटा लाखों की संख्या में है , तू कितनों की जान बचाएगा । यह सुनकर बच्चे ने अपनी गति और तेज बढ़ा दी औऱ ताबड़तोड़ मछलियों को पानी में फेंकने लगा । माँ फिर बोली... बेटा रहनें दे कोई फ़र्क नहीं पड़ता ! बच्चा जोर जोर से रोने लगा और एक मछली को समुद्र में फेकतें हुए जोर से बोला माँ *"इसको तो फ़र्क पड़ता है"* फिर दूसरी मछली को उठाता और उसे पानी में फेंककर बोलता माँ *"इसको तो फ़र्क पड़ता हैं"* ! माँ ने बच्चे को सीने से लगा लिया ! इस बेहद मुश्किल दौर में जितना संभव हो सके लोगों को हमेशा होंसला और उम्मीद देनें की कोशिश करें , न जानें कब आपकी वजह से किसी की जिन्दगी औऱ सोंच बदल जाए ! क्योंकि भले ही इससे हम सबको कोई फ़र्क नहीं पड़ता हो पर "उसको तो फ़र्क पड़ता है शायद "....... *सब अपना और परिजनों ईष्ट मित्रों* *अगल बग़ल वाल...
बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार ,इलाज के अभाव में बेटे ने तोड़ा मां के पैरों में दम
- Get link
- X
- Other Apps
लम्हे फुर्सत के आए तो रंजिशें से भुला देना दोस्तों, किसी को खबर नहीं कि सांसों की मोहलत कहां तक है
- Get link
- X
- Other Apps
✍️जगदीश सिंह सम्पादक✍️ *लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,*।। *किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है ॥* पता नहीं इस दौर में जीवन सुरक्षित रह पायेगा या नहीं? आज है कल का क्या पता? जिस तरह से दम तोडती जिंदगियों का रेला लगा हुआ है ,श्मशान घाटों कब्रिस्तानों में लाशों का मेला लगा हुआ है, उससे तो कल का भरोसा नहीं ।गजब का मौसम है।कब जीवन का खेला खतम हो जाये कब मौत की सुनामी आ जाये ठीकाना नही है। जिन्दगी मौत न बन जाय सम्हालो यारों। हालात बद से बद्तर होता जा रहा है।गजब का अन्धड चल रहा जीवन का हर पल खौफ में पल रहा है। मौत मुस्करा रही है आफत अट्टाहास कर रही है।मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है इन्सानी बस्तियों का दायरा सिकुड़ता जा रहा है। सड़कें विरान है एक दुसरे से सशंकित इन्सान है। जिन्दगी की जंग में हर कदम पर हारता आदमी करोना के गुरिल्ला हमला से तंग है। छद्म भेसी करोना की पहचान मुश्किल हो गया है।हर पल छल कर रहा है। शहरों में कोहराम है गांव देहात में तो बस भरोसा राम है।दवा दुआ अस्पताल सब बेहाल। लूट मची है किसी का जीवन आखरी सफर पर निकला है तो वहीं नीजी ...
सेल टैक्स कमिश्नर को दिया मुख्यमंत्री के नाम से संबंधित ज्ञापन
- Get link
- X
- Other Apps
35 घंटे की पाबंदी, यूपी में आज रात से लगेगा कर्फ्यू ,उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
उड़ने लगी रंगत देखो कायनाती फिजाओं की, कैद करके घर में खुद को गुलजार हो जाइए( सम्पादकीय -जगदीश सिंह)
- Get link
- X
- Other Apps