फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला
म ऊ क्रान्ति न्यूज फैक्ट्री में घुसकर दिन दहाड़े हत्या लूट की नियत से हमला!, आज तक पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा,? युवक की हालत गम्भीर ! अपराधी बेखौफ खुलेयाम घूम रहे हैं हो सकती है बड़ी वारदात? घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरिया बाद में विगत 5अगस्त की सुबह नौ बजे के करीब लगभग एक दर्जन बदमाश बिनोद यादव के स्टील फैक्ट्री में मेन गेट जबरीया खोलकर घुस आये।आते ही मौके पर मौजूद विजय प्रताप यादव को वन्धक बनाकर बूरी तरह मारपीट कर घायल कर लिए तथा मनमानी लूट कर जरूरी कागजात सहित तमाम किमती सामान उठा ले गये थे।घायल का ईलाज बनारस चल रहा है जहां हालत गम्भीर है। पुलिस को नामजद दरखास्त देने के एक हफ्ता बाद तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम है
Comments
Post a Comment