रायपुर राजधानी धरसीवा के टेकारी गांव स्थित और सुनिधि हाउसिंग बोर्ड के रहवासी आए दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी से परेशान लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस का रवैया अफसोस जनक

रायपुर,राजधानी,धरसींवा के टेकारी गाँव स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड के रहवासी,आये दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी से परेशान,जिसको लेकर पुलिस में कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस का रवैया अफसोस जनक,

रायपुर,राजधानी धरसींवा के टेकारी ग्राम स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासी आये दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी को लेकर परेशान हैं,जिसको लेकर कालोनीवासियों द्वारा थाना विधानसभा में कई बार शिकायत की गई है पुलिस ने इस मामले एक दो लोगों को पकड़ा भी लेकिन उनपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने के कारण चोरों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है, 
आप को बतादें एक तो जनता खुद पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं ऊपर से पेट्रोल चोरी हो जाने से और भी ज्यादा परेशान हैं,हाउसिंग बोर्ड कालोनी में EWS मकान एक कमरे का होता है,जिसमे किसी तरह मध्यमवर्गीय परिवार एडजस्ट करके रहतें हैं, दिन भर काम धंधा करके शाम को घर आते हैं,घर में इतनी जगह रहती नही की लोग अपनी बाइक को घर के अंदर खड़ी कर सके जिसके कारण उनकी मजबूरी बाइक घर के बाहर खड़ी करतें हैं,उसी मजबूरी का फायदा असमाजिक तत्वों द्वारा आये दिन उठाया जाता है,घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चुरा ले जातें हैं इतना ही नहीं जिस गाड़ियों से पेट्रोल नही निकाल पाते उस गाड़ियों को छतिग्रस्त कर देतें हैं जिसको लेकर रहवासी आये दिन परेशान रहतें हैं,कालोनी वाशियों द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया गया है आउटर की कालोनियों में रात में कम से कम एक बार पुलिस विभाग द्वारा पेट्रोलिंग तो होना चाहिये,

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----