कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा सरकार ने बात नहीं मानी तो 5 अक्टूबर को होगा आंदोलन

**कर्मचारी सँयुक्त परिषद ने कहा सरकार ने बात नही मानी तो 5 अक्टूबर से होंगा आंदोलन**
***********************************

मऊ:कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के द्वारा विभिन्न संवर्गो एवं शिक्षकों की लंबित मांगे पुरानी पेन्शन बहाल करने,संविदा मानदेय आउटसोर्सिंग तथा ठेकेदारी प्रथा पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने, सभी राजकीय सेवकों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान किये जाने, निजीकरण बंद करने आदि मामलों को लेकर आगामी प्रस्तावित आन्दोलन की सफलता के लिये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद मऊ के पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहा में बैठक की।
बैठक में कर्मचारी नेताओ ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते कर्मचारियों की समस्याए बनी हुई है सरकार 4 अक्टूबर 2021 कर्मचारियों शिक्षकों  अधिकारियों तथा पेंशनर्स की समस्याओं का निदान नहीं किया तो दिनांक 5 अक्टूबर को प्रदेश के आह्वान के क्रम में मोटर साइकिल रैली निकालकर जिलाधिकारी मऊ के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्र उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा मोटरसाइकिल रैली डिप्लोमा ईन्जीनियर्स (पी डब्लू डी)संघ भवन बाल निकेतन से प्रारम्भ होकर रोडवेज, आजमगढ तिराहे होते हुये जिला मुख्यालय  पर समाप्त  होगी।
तथा दिनांक 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन तथा 30 नवंबर को ईको गार्डन पार्क लखनऊ में मानदेय की जायेगी।
आगामी आन्दोलन को पूरी तरह सफल बनाने के लिये दिनांक 30 सितंबर 2021 दिन वृहस्पतिवार को सदर तहसील के लेखपाल संघ भवन में 1 बजे सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक की जायेगी।
                बैठक में रामाश्रय यादव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राजेश कुमार संरक्षक, ब्रम्ह स्वरूप मिश्र संप्रेक्षक, वंदना सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सविता यादव विष्णुप्रताप आदि कर्मचारी नेता ने संबोधित किया ।                                                          

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----