सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी 

 
महराजगंज क्षेत्र के कोलहटा कमाल गांव का मामला 




महराजगंज, आजमगढ़ । महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज-देउरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत कोलहटा कमाल के पास मुख्य सड़क के किनारे बुधवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद भी उक्त युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

 बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे राहगिरों की नजर कोलहटा कमाल गांव के मुख्य सड़क के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी तो वे सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पाकर मौके पर महराजगंज थाने की पुलिस भी एक घंटे बाद मौके पर आ गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मृत युवक की उम्र करीब 28 वर्ष है। कंबल पर उसका शव पड़ा हुआ था। उक्त युवक काले रंग का लोअर व आसमानी रंग का टी शर्ट पहने हुए है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। कोई कुछ कुछ दे दिया तो उसे खाकर अपना भरण पोषण कर रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----