परदेश में रह रहे दो क्रेन चालकों की मौत परिवार में मचा कोहराम

संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ,,,,,,,,,,
परदेश में दो क्रेन चालकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम




आजमगढ़ । रोजी-रोटी की तलाश में परदेश में रहकर क्रेन चला रहे जिले के दो चालकों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। उक्त हादसा कर्नाटक व गुजरात प्रांत में घटित हुई है। 
 फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर खानपुर निवासी लवकुश यादव कर्नाटक में लगभग ढाई वर्ष से रहकर एक कंपनी का क्रेन चलाते थे। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को कंपनी में ही अचानक उनके ऊपर कंटेनर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर शुक्रवार को सुबह परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग शव लाने के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं। मृत लवकुश दो भाइयों में बड़े थे। मां मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। 
इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोटिया जहांगीरपुर गांव निवासी बेचई यादव रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात में रहकर क्रेन चलाते थे। गुरुवार की दोपहर हवा भरने के दौरान टायर फट जाने से उनकी मौत हो गई। वे आठ भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। पिता की एक वर्ष पहले मौत हुई थी। मौत की खबर से मां कमली देवी के साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----