परदेश में रह रहे दो क्रेन चालकों की मौत परिवार में मचा कोहराम
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ,,,,,,,,,,
परदेश में दो क्रेन चालकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़ । रोजी-रोटी की तलाश में परदेश में रहकर क्रेन चला रहे जिले के दो चालकों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। उक्त हादसा कर्नाटक व गुजरात प्रांत में घटित हुई है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर खानपुर निवासी लवकुश यादव कर्नाटक में लगभग ढाई वर्ष से रहकर एक कंपनी का क्रेन चलाते थे। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को कंपनी में ही अचानक उनके ऊपर कंटेनर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर शुक्रवार को सुबह परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग शव लाने के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं। मृत लवकुश दो भाइयों में बड़े थे। मां मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोटिया जहांगीरपुर गांव निवासी बेचई यादव रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात में रहकर क्रेन चलाते थे। गुरुवार की दोपहर हवा भरने के दौरान टायर फट जाने से उनकी मौत हो गई। वे आठ भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। पिता की एक वर्ष पहले मौत हुई थी। मौत की खबर से मां कमली देवी के साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
Comments
Post a Comment