आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अंकित कुमार राव जी को आम आदमी पार्टी द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया
मऊ। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित कुमार राव जी को आम आदमी पार्टी द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई हालांकि वे जनपद मऊ में नहीं थे वे लखनऊ में थे कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर नारेबाजी कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
श्री राव आम आदमी पार्टी के गठन से ही पार्टी से जुड़ गए जिन्हें 2012 में जनपद मऊ का प्रथम जिलाध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हुआ। राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण ही पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद से प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दे दी जो बाद में जनपद देवरिया के प्रभारी भी बनाए गए थे। इस समय वे मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के प्रभारी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे जिन्हें पार्टी ने रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना से विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।
Comments
Post a Comment