रामलीला की तैयारी शुरू , ईओ ने रामलीला स्थलों का किया निरीक्षण
*रामलीला की तैयारी सुरू, ईओ ने लीला स्थलों का किया निरीक्षण। सफाई आदि के बावत तैयारियों के लिए पालिका के सभी अधिकारी मौके पर पहुचे**
********************************
मऊ: शासन ने इस बार दशहरा व दुर्गा पूजा मनाने के लिये हरी झंडी दे दी है। इसके चलते रामलीला व दुर्गापूजा की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। पूजा समितियों के पदाधिकारी भी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य मे जुट गए है। अपने शहर में भी दुर्गापूजा व रामलीला की जोर शोर से तैयारी चल रही है, त्योहारों पर शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस व प्रशासन के लोग भी सक्रिय हो गए है।नगर में होने वाले लीला कार्यक्रमो व स्थलों में माकूल ब्यवस्था रहे , इसके लिए आज पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ लीला स्थलों का दौरा किये, यही नही इस मौके पर उनके साथ रामलीला के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment