ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सहायक विकास अधिकारी जिंदाबाद गाना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन का वेतन रूका
*ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन का वेतन रुका*
आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतो के निस्तारण को लेकर आज कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से शिकायतों के निस्तारण में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतो के डिफाल्टर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन के वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को प्रत्येक शनिवार को आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, उप जिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी, जिला विकास अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment