कासिमाबाद एवं बाराचवर में एम एल सी चंचल सिंह का जोरदार स्वागत
कासिमाबाद एवं बाराचवर में एमएलसी चंचल का जोरदार स्वागत ,दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद पहली बार आए थे जहुराबाद विधानसभा में
।
जिस प्रकार से आम जनमानस का प्यार और सहयोग मिला है उसको मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा । जनता के बीच किए गए वादा को मैं हर हाल में पूरा करके दिखाऊंगा । उक्त बातें एमएलसी विशाल सिंह चंचल दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद कासिमाबाद एवं बाराचवर में प्रथम बार आगमन पर रविवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए कही ।
एम एल सी चंचल ने कहा कि मेरा इस बार का चुनाव मैं नहीं जिले की एक-एक जनता लड़ी है । मुझे विश्वास नहीं था कि इस तरह का अपार समर्थन और प्यार मुझे मिलेगा । मैं जनपद वासियों का ऋणी हूं कि अपार समर्थन देकर मुझे दूसरी बार सदन में भेजा है । उन्होंने कहा कि मैं जनपद वासियों के साथ ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच जो वादा किया है उसको पूरा करने का पूर्ण प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्राम प्रधान मनरेगा का कार्य कराते हैं उसी तरह से मनरेगा का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कराने के लिए मैं धन आवंटित कराने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों ने मुझे जिस आशा और विश्वास के साथ यहां तक पहुंचाने में जो योगदान दिया है मैं उसे भूलूंगा नहीं । इनके साथ जो भी सहायता होगी मैं करने के लिए तैयार रहूंगा । चंचल ने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान परिषद चुनाव में जनता ने प्रचंड बहुमत देने का काम किया है । उन्होंने कहा कि आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव भी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अभी से तैयार बैठी है । उन्होंने कहा कि विरोधियों के षड्यंत्र को जनता पूरी तरह से समझ गई है । आपको बता दें कि विधान परिषद सदस्य दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद कासिमाबाद और बाराचवर विकासखंड में पहली बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता राम प्रताप सिंह पिंटू के छोटे भाई शिव प्रताप सिंह छोटू रहे । इस स्वागत कार्यक्रम की कड़ी में स्वागत महेशपुर चट्टी, वेदविहारी पोखरा, शेखनपुर, तहसील तिराहा, कासिमाबाद चौराहा, कासिमाबाद ब्लाक सभागार, गंगौली , जहुराबाद बाज़ार, सेमऊर, माटा चट्टी, बाराचवर ब्लाक पर एमएलसी चंचल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । स्वागत करनें वालों में मुख्य रूप से शिव प्रताप सिंह छोटू , ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता , ब्लाक प्रमुख बाराचवर ब्रिजेन्द्र सिंह , मण्डल अध्यक्ष कासिमाबाद संतोष गुप्ता, रंजीत सिंह धर्मेन्द्र, संतोष राय, गोलू सिंह, मंजीत , दीपक सिंह , मिंटू सिंह, धर्मेंद्र राय , विपुलेंद्र प्रताप सिंह , मनोज सिंह, उमेश सिंह, रजनीश सिंह ,महेंद्र यादव, भीम सिंह आदि प्रमुख रहे ।
Comments
Post a Comment