हरिशंकरी का ऐतिहासिक रामलीला21 सितंबर से शुरू होगा
हरि शंकरी का ऐतिहासिक रामलीला 21 सितंबर 2022 से शुरू होगा। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।
गाजीपुर।की प्राचीनश्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक रूप से गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के आधार पर चलायमान रामलीला का पौराणिक व ऐतिहासिक कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं सामाजिक समारोह के रूप में एकादशी तिथि 21 सितंबर से प्रारंभ होगा। जैसा कि विदित हो कि रामलीला मंचन के इस कार्यक्रम का पिछले 400 वर्षों से अधिक का गौरवशाली व इतिहास है ।यह कभी रुकी नहीं है। अभी 2019 के बाद कोरोना महामारी में भी अपनी संस्कृति और जनता के भावनाओं को ध्यान में रखकर कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के अंतर्गत आवश्यकतानुसार लघु रूप से इस परंपरा का निर्माण कमेटी द्वारा किया गया था। अब वर्तमान वर्ष में रामलीला मंचन का कार्यक्रम आपने भव्य रुप से दिनांक 21 सितंबर 2022 दिन एकादशी दिन बुधवार शाम 6:00 बजे से हरिशंकर श्री राम चबूतरा पर धनुष मुकुट पूजन एवं नारद मोह लीला से पूरे विधि विधान से प्रारंभ होकर अगले 19 दिनों तक शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर मेले के रूप में किया जाएगा। बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2022 को लंका के मैदान में शाम 8:00 बजे रावण वध व दहन का कार्यक्रम विशाल मेले के परंपरा आयोजन के साथ मनाया जाएगा और यह ऐतिहासिक कार्यक्रम कमेटी के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी गाजीपुर, सर संरक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय के कर कमलों द्वारा गाजीपुर की प्रतिष्ठित जनता के समक्ष लंका के मैदान में होगा। श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम बाहर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक समारोह द्वारा परंपराओं के अनुरूप किया जाएगा जिसमें गीत संगीत एवं सुंदर झांकियों की प्रस्तुति हरिशंकर स्थित श्री राम चबूतरा पर आगामी 15 अक्टूबर दिन शनिवार को होगी इस अवसर पर गाजीपुर के दुर्गा पंडालों को मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भी वितरण किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक रामलीला मंचन की तैयारी जोर पर है हमारी पौराणिक और चलाएं मान श्री राम लीला मंचन के दौरान राम-राम गौरी शंकर महाजन टोली के मकान से झुन्नूलाल चौराहा प्रफुल्ल राय के मकान आमघाट तक बिजली के जर्जर वह लटके तारों को संयोजित कर ऊपर करना एवं आवश्यकतानुसार तार बदल कर नया तार लगाने की तत्काल व्यवस्था संबंधित विभाग करें। जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है। इसी क्रम में महुआ बाग पहाड़ खां का पोखरा, सकलेनाबाद दुर्गा मंदिर, लंका, कौवा बारी शंभू नाथ का भाग निकट अर्बन बैंक सड़क के गड्ढे को पाटकर सुगम बनाया जाए एवं सड़कों पर बह रहे पानी एवं गंदगी को नगर पालिका द्वारा तत्काल सफाई कराने की व्यवस्था की जाए ताकि श्री राम कारक गुप्त रास्ते से सुगमता के साथ गुजर सके साथ ही श्रद्धालु दर्शकों को कोई समस्या उत्पन्न ना हो। वही लंका मैदान गेट नंबर 2 से गेट नंबर 1 तक गंदे पानी का बहाव एवं गंदगी लगातार बनी हुई है जिसकी सूचना नगर पालिका के अधिकारियों को दे दी गई है उसे भी तत्काल साफ करा कर बंद किए जाने की आवश्यकता है। जिसे मेले के आयोजन के दौरान गंदे जलजमाव से जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े साथी मेले के दौरान साफ-सफाई चुना ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिड़काव लाइट आदि की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा उचित व्यवस्था कराइ जाए। साथी रामलीला ग्राउंड व आसपास आवाज में तत्वों का बोलबाला रहता है अतः पुलिस फोर्स की विशेष व्यवस्था की जाए गाजीपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस कार्यक्रम में कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल मेला प्रबंधक वीरेश राम बर्मा योगेश कुमार वर्मा एडवोकेट अजय कुमार पाठक उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी बड़े महाराज आदि के साथ कमेटी के मानिंद सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment