Posts

Showing posts from December, 2022

जानिए आपका राशिफल क्या कहता है

Image
जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से 2023 का राशिफल मेष वार्षिक भविष्यफल 2023 को देखें तो, ये भी पता चलता है कि 22 अप्रैल से गुरु बृहस्पति की राहु के साथ युति होगी। गुरु-राहु की ये युति आपके प्रथम भाव में “चांडाल योग" का निर्माण करेगी। इस दौरान सबसे अधिक छात्रों को अपना प्रदर्शन देने में बहुत बाधा महसूस हो सकती है। इस समय कई छात्र चाहकर भी अच्छे से पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। जिसके कारण उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को समस्या हो सकती है। परंतु सूर्य देव 14 अप्रैल से लेकर 15 मई तक आपकी ही राशि में गोचर करते हुए अपनी उच्च अवस्था में होंगे। सूर्य की उच्च अवस्था इस अवधि के दौरान कुछ हद तक परिस्थितियों को आपके हक़ में करने का कार्य करेगी। यदि आप सरकारी नौकरी के लिए कोई परीक्षा देने का सोच रहे हैं तो, ये अवधि उसके लिए अधिक अनुकूल रहने वाली है। फिर 1 अक्टूबर 2023 को जब बुध देव आपके स्वयं के षष्ठम भाव में गोचर करेंगे तब ये स्थिति आपसे कड़ी मेहनत करवाएगी। क्योंकि ये वो समय होगा जब आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलने की संभावना अधिक रहने वाली है। साथ ही...

नगर पंचायत मधुबन स्थित दिशा आईटीआई खिरिकोठा मधुबन में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

Image
रोजगार मेले का आयोजन मधुबन।नगर पंचायत मधुबन स्थित दिशा आईटीआई खीरीकोठा मधुबन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें जय भारत मारुति कंपनी जो अपने प्लांट विठलपुर अमदाबाद के लिए आईटीआई पास छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट का कार्य किया गया। इस रोजगार मेले में विद्यालय के छात्रों के साथ साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से हुआ ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अलावा विभिन्न जनपदों से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया कुल 170 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें 142 छात्र सफल हुए कंपनी के एचआर सतीश कुमार व मुकेश कुमार ने इन छात्रों का साक्षात्कार लेने के बाद नियुक्ति पत्र दिया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रेम भूषण पांडेय ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर संदीप पांडेय, अमरेश कुमार, नीरज कुमार बबलू कुमार  अनूदेशक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

जानिए दूब की विशेषता

Image
आईए जानते हैं दूब या दुर्वा कि विषेशताए दूब या दुर्वा एक घास है  जो जमीन पर पसरती है। डाॅ जयेश मिश्र आचार्य जी जौनपुर । शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो दूब को नहीं जानता होगा। हाँ यह अलग बात है कि हर क्षेत्रों में तथा भाषाओँ में यह अलग अलग नामों से जाना जाता है। हिंदी में इसे दूब, दुबडा, संस्कृत में दुर्वा, सहस्त्रवीर्य, अनंत, भार्गवी, शतपर्वा, शतवल्ली, मराठी में पाढरी दूर्वा, काली दूर्वा, गुजराती में धोलाध्रो, नीलाध्रो, अंग्रेजी में कोचग्रास, क्रिपिंग साइनोडन, बंगाली में नील दुर्वा, सादा दुर्वा आदि नामों से जाना जाता है। इसके आध्यात्मिक महत्वानुसार प्रत्येक पूजा में दूब को अनिवार्य रूप से प्रयोग में लाया जाता है।महाकवि तुलसीदास ने दूब को अपनी लेखनी से इस प्रकार सम्मान दिया है- "रामं दुर्वादल श्यामं, पद्माक्षं पीतवाससा।" प्रायः जो वस्तु स्वास्थ्य के लिए हितकर सिद्ध होती थी, उसे हमारे पूर्वजों ने धर्म के साथ जोड़कर उसका महत्व और भी बढ़ा दिया। दूब भी ऐसी ही वस्तु है। यह सारे देश में बहुतायत के साथ हर मौसम में उपलब्ध रहती है। दूब का पौधा एक बार जहाँ जम जाता है, वहाँ से...

गोंडा के ब्राह्मण राघवेंद्र पांडे 'रन्नु 'नाम के विकास के साथ सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं

Image
गोंडा के ब्राह्मण राघवेंद्र पांडेय 'रन्नू' नाम के विकास के साथ सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं लखनऊ: क्षेत्र के चर्चित व्यक्ति राघवेंद्र पांडेय 'रन्नू' की पत्नी ऋचा पांडेय इस बार इस्माइलगंज वार्ड दो से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं.  ऋचा पांडेय अपने पति राघवेंद्र पांडेय 'रन्नू' के पदचिन्हों पर चलकर एक उच्च शिक्षित स्नातक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।  राघवेन्द्र पाण्डेय 'रन्नू'  गोण्डा जिले के मूल निवासी व कल्याणी विहार में रहते हैं। राघवेन्द्र पाण्डेय उच्च शिक्षित 'एम. फिल' डिग्री धारक सफल व्यवसाई व प्रसिद्ध समाजसेवी व्यक्ति हैं। परिसीमन के पहले वह बाद में भी बहुत से गांव जुड़ने से उनके वार्ड में समस्याएं ही समस्याएं हैं जो कि इस्माइलगंज वार्ड में पहले से ही थीं। लोगों के अनुसार पिछले बहुत सालों से क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तमाम रास्ते ऊबड़-खाबड़ वह खराब पड़े हैं, जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या है व पेयजल की आपूर्ति नहीं है, कल्याणी विहार जैसे इलाके तो बहुत पिछड़े हैं।...

टेंपो पलटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल

Image
स्थानीय थाना क्षेत्र रानीपुर के पडरी बजार से 100मीटर पहले ही टेम्पो अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया जिसमें छ लोगों घायल हो गए ग्रामीणो के मदत से घायल को टेम्पो से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए रानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरी बाजार से पहले टेम्पो अनियंत्रित हो जाने से चिन्ता  40 वर्ष, अनीता 45 वर्ष, मीना 35 वर्ष, हीरिया 60 वर्ष, रंजीत 45 वर्ष, विंध्याचल  60 वर्ष ग्रामसभा अमारी थाना सराय लखंसी के रहने वाले हैं घायलों ने बताया कि हम लोग जखनिया से आ रहे थे पडरी बाजार से पहले ही टेंपो पलट गया टेम्पो पलटने की अवाज सुनकर खेत में काम कर रहे हैं ग्रामीणो ने आनन-फानन मे टेम्पो से बाहर निकाला सूचना  मिलते ही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिय रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए जहा उनका प्राथमिक उपचार हुआ जिसमे महिला चिंता गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर क...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोपागंज नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा राम जन्म इंटर कॉलेज कोपागंज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोपागंज नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा राम जन्म इंटर कॉलेज कोपागंज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने दृष्टिकोण अपनी प्रतिभा को दर्शाया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ रामजन्म इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना चौरसिया जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि उनके साथ ही विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी कार्य कर रहे हैं और बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता बताया साथ ही कार्यक्रम मैं उपस्थित अभिषेक यादव पूनम देवी जय लक्ष्मी गुप्ता शरद यादव और एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदित्य पांडेय जी ने बताया कि हम सभी सदैव ऐसे ही छात्रों के लिए कार्य करते रहते हैं , जिला शह मैडिविजन संयोजक आदर्श पांडे शशि भूषण प्रजापति, उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से से सम्मानित किया गया जिसमें मानस चौरसिया आस्था कृष्णानंद दिव्यांश अमित आदि रहे..!

सिविल वार में कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अजय सिन्हा ने किया नामांकन

Image

नगर पालिका परिषद मऊ के अध्यक्ष पद को अनारक्षित करने पर एवं जनपद मऊ में 10 नगर पंचायत में से एक भी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित ना होने पर आपत्ति

Image
*नगर पालिका परिषद मऊ के अध्यक्ष पद को अनारक्षित करने पर एवं जनपद मऊ में  10 नगर पंचायत में से एक भी सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित न होने पर आपत्ति* मऊ | आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सुशील चौधरी ने मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर नगर पालिका परिषद मऊ के अध्यक्ष पद को अनारक्षित करने पर आपत्ति की                  अपने आपत्ति पत्र के माध्यम से सुशील चौधरी ने बताया कि नगर पालिका परिषद मऊ का चुनाव लगभग सन 1953 से हो रहा है लेकिन आज- तक कभी भी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ है हर बार पिछड़ी या पिछड़ी महिला, अनारक्षित या अनारक्षित महिला होता रहा है जबकि क्रमवार आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए भी आरक्षित होना विधि-विधान में है और कहा कि इस समय नगर पालिका के सीमा विस्तार में 54 गांव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मिलित कर लिया गया है जिससे नगरपालिका के अंदर अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गई है इस दशा में भी नगर पालिका परिषद मऊ का अध्यक्ष पद ...

प्रेमी ने प्रेमिका का चाकू से गला रेता

Image
सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,                        ट्रेन से उतरते ही रेता प्रेमिका का गला, मौत आजमगढ़। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम को प्रेमी ने ट्रेन से उतरने के बाद अपनी प्रेमिका प्रियंका पासवान जो कि वह अभी ट्रेन से आ रही थी उसकी गला काट कर हत्या कर दी और आत्महत्या के नियत से खुद के गले पर भी गंभीर वार कर दिया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रेमिका को मृत घोषित किया गया जबकि प्रेमी की हालत गंभीर देख उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि  धनंजय 22 वर्ष पुत्र शिवचंद निवासी शाहपुर कस्बा थाना जहानागंज के भाई की शादी प्रियंका 18 पुत्री कन्हई धौरहरा थाना बिलरियागंज के बहन से हुई थी इसीलिए दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। इसी में दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और घर से 6 महीने पहले मुंबई भाग कर शादी कर लिए। लड़की का चाचा भी मुंबई रहता है। दोनों के परिवारों के विरोध के बाद चाचा ने प्रयास कर दोनों को अलग अलग कर दिया था। लड़की के भाई की शादी 8 दिसंबर को होनी है ...