Posts

Showing posts from September, 2023

नहीं चली ट्रेन तो होगा आंदोलन ( घोसी संघर्ष समिति)

Image
***************************** *नहीं चली ट्रेन तो होगा आंदोलन,,,, अरविंद कुमार पांडेय* ***************************** *घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने सभी साथियों की सहमति से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, प्रधान मंत्री जी, रेल मंत्री, एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे जी के नाम रजिस्ट्री द्वारा ज्ञापन भेजा कि अविलंब ट्रेनों का संचालन शुरु किया जाय,,,,, बताते चलें कि 30मार्च 2023 को आयुक्त लखनऊ द्वारा सी, आर, एस किया गया था लेकिन इस आमान परिवर्तन का लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं चली, अभी हाल ही में घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय गोरखपुर जाकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी जी को एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल गोरखपुर के सचिव आंनद ऋषि श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया और एक लंबी वार्ता भी हुई, जिसमें सचिव आंनद ऋषि श्रीवास्तव जी एवं सी, पी, आर, ओ पंकज सिंह ने कहा कि कई बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा जा चुका है ट्रेन चलाने के लिए क्योंकि रेलवे बोर्ड के द्वारा ही ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी, तब घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्...

स्काउट गाइड द्वारा रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिव जी मठ भीटी मऊ के प्रांगण में मनाया गया हिंदी दिवस

Image
*  *म ऊ स्काउट गाईड द्वारा मनाया गया हिन्दी दिवस* (पूनम सिंह ब्यूरो चीफ  मऊ क्रांति न्यूज) म ऊ जनपद मुख्यालय पर संचालित हो रहा रामस्वरुप भारती  इटर कालेज शिव मठ भीटी यूं तो पूरे जनपद में अपने अनुठे शिक्षा संचालन के लिए विख्यात है वहीं राष्टीय कार्यक्रमो मे भी बढ़-चढ़ कर जिस तरह की हिस्सेदारी निभाता वह हमेशा चर्चा में रहता है।14सितम्बर को पूरे देश में  हिन्दी दिवस मनाया गया उसी के तारतम्य में रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज म ऊ स्काउट गाईड के तत्वाधान में   हिन्दी राज्य भाषा के रूप में  छात्रों से निबन्ध लेखन  व भाषण प्रतियोगिता कराई गयी। इस आयोजन में पांच बिद्यालय के पचपन स्काउट गाईडो ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सर्वेश पान्डेय प्राचार्य डीसी एसके पीजी कालेज म ऊ, विशिष्ट अतिथि के रुप में देव भास्कर तिवारी डीएबी इन्टर कालेज मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह प्रधानाचार्य रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज भीटी म ऊ द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन  जिला राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट द्वारा किया गया। भाषण प्...