नहीं चली ट्रेन तो होगा आंदोलन ( घोसी संघर्ष समिति)
***************************** *नहीं चली ट्रेन तो होगा आंदोलन,,,, अरविंद कुमार पांडेय* ***************************** *घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने सभी साथियों की सहमति से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, प्रधान मंत्री जी, रेल मंत्री, एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे जी के नाम रजिस्ट्री द्वारा ज्ञापन भेजा कि अविलंब ट्रेनों का संचालन शुरु किया जाय,,,,, बताते चलें कि 30मार्च 2023 को आयुक्त लखनऊ द्वारा सी, आर, एस किया गया था लेकिन इस आमान परिवर्तन का लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं चली, अभी हाल ही में घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय गोरखपुर जाकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी जी को एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल गोरखपुर के सचिव आंनद ऋषि श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया और एक लंबी वार्ता भी हुई, जिसमें सचिव आंनद ऋषि श्रीवास्तव जी एवं सी, पी, आर, ओ पंकज सिंह ने कहा कि कई बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा जा चुका है ट्रेन चलाने के लिए क्योंकि रेलवे बोर्ड के द्वारा ही ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी, तब घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्...