स्काउट गाइड द्वारा रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिव जी मठ भीटी मऊ के प्रांगण में मनाया गया हिंदी दिवस
*म ऊ स्काउट गाईड द्वारा मनाया गया हिन्दी दिवस*
(पूनम सिंह ब्यूरो चीफ
मऊ क्रांति न्यूज)
म ऊ जनपद मुख्यालय पर संचालित हो रहा रामस्वरुप भारती इटर कालेज शिव मठ भीटी यूं तो पूरे जनपद में अपने अनुठे शिक्षा संचालन के लिए विख्यात है वहीं राष्टीय कार्यक्रमो मे भी बढ़-चढ़ कर जिस तरह की हिस्सेदारी निभाता वह हमेशा चर्चा में रहता है।14सितम्बर को पूरे देश में हिन्दी दिवस मनाया गया उसी के तारतम्य में रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज म ऊ स्काउट गाईड के तत्वाधान में हिन्दी राज्य भाषा के रूप में छात्रों से निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता कराई गयी। इस आयोजन में पांच बिद्यालय के पचपन स्काउट गाईडो ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सर्वेश पान्डेय प्राचार्य डीसी एसके पीजी कालेज म ऊ, विशिष्ट अतिथि के रुप में देव भास्कर तिवारी डीएबी इन्टर कालेज मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह प्रधानाचार्य रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज भीटी म ऊ द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट द्वारा किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम् विश्वकर्मा रामस्वरूप इन्टर कालेज भीटी म ऊ को मिला वही दुसरा स्थान मओनज्जआ प्रवीन डीएबी इन्टर कालेज व तृतीय स्थान श्रुतिकृति पान्डेय व सुन्दरता सैनी डीएबी इन्टर कालेज ने प्राप्त किया।इस अवसर पर रंजिता प्रधानाचार्य डी ए बी बालिका इन्टर कालेज म ऊ व अखिलेश कुमार चौहान जिला स्काउट कमिश्नर म ऊ जिला सचिव दिनेश कुमार व बिजय कुमार जिला ट्रेनिंग काऊन्सलर तहसील सदर मोहम्दाबाद इसराइल जिला् ट्रेनिंग काऊन्सलर व तहसील सदर शरद पान्डेय, सुमित राय प्रवक्ता इन्टर कालेज डीएबी ,बीर प्रताप सिंह अध्यापक रामस्वरूप इन्टर कालेज कालेज म ऊ यूनिट लीडर राजेश तिवारी व रमेश सिंह व जयन्त प्रताप सिंह व श्रीमती पूनम सिंह व श्री मती जयश्री व अनामिका आदि मौजूद रहीं
Comments
Post a Comment