Posts

Showing posts from November, 2024

मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के क्रम में एंटी रोमियो दल की कार्यवाही

Image
*◆मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के क्रम में एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जा रहा जागरूक* आज दिनांक 23.11.2024 जनपद मऊ के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 (नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन) महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाये जा रहे पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन नम्बरों 1076 आदि के बारे में जागरूक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओं/महिलाओं को ...

तम्बाकू मुक्त युवा जागरूकता अभियान के तहत रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी मऊ के प्रांगण में

Image
तंबाकू मुक्त युवा अभियान, तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान। मऊ, 18 नवम्बर 2024   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह के निर्देशानुसार राम स्वरूप भारती इण्टर कॉलेज के प्रांगण में तंबाकू मुक्त युवा अभियान एवं तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान के क्रम बच्चो के समक्ष जागरूक कार्यक्रम, येलो लाईन कैंपेन एवं शपथ ग्रहण का आयोजन प्रधानाचार्य एवं जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डा. अश्विनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के काउन्सलर बीरेंद्र यादव द्वारा तंबाकू के सेवन से एवं धूम्रपान से होने वाले कैंसर एवं अन्य गैर संचारी बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साथ ही साथ सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश हेल्थ वॉलंटरी से आए दिलीप पांडे के द्वारा बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाने एवं जिले में तंबाकू एवं धूम्रपान से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।  उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का अपने जिले में किस प्रकार से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है, इस जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों के सहय...