Posts

Showing posts from March, 2025

ट्रांसजेंडर समुदाय का सम्मेलन

Image
*अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेण्डर दृश्यता दिवस के अवसर पर सतरंगी फाउण्डेशन के सहयोग से ट्रांसजेण्डर समुदाय सम्मेलन का किया गया आयोजन।* जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि आज पर अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेण्डर दृश्यता दिवस के अवसर पर सतरंगी फाउण्डेशन के सहयोग से ट्रांसजेण्डर समुदाय का सम्मेलन का आयोजन काली चौरा, अली बिल्डिंग के पीछे, मऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी, मऊ द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 31 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में ट्रांसजेण्डर लोगों द्वारा सामना किये जाने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। साथ ही उनके द्वारा समाज में दिये जाने वाले योगदान भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 50 ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सलमा, मुस्कान, रूचिका, मुन्ना, मनिषा, जूली, पूजा, रेखा आदि उपस्थित रहे। साथ ही सतरंगी फाउण्डेशन की अध्यक्ष, गुंजा सिंह व उनके सहयोगी सीमा सदफ, मुकेश, आशा, राणा आदि उपस्थित रहे।

जानिए होलिका के बारे में संपूर्ण कहानी

Image
*सोरों में जन्मी थी 'होलिका', हरदोई में हुआ था दहन*  कम ही लोग जानते हैं कि होलिका हिरण्यकशिपु के साथ हिरण्याक्ष की भी बहिन थी। वही हिरण्याक्ष, जिसका वध भगवान विष्णु ने वराहस्वरूप धारण कर उ.प्र. के कासगंज जिले के सोरों सूकरक्षेत्र में किया था।  पौराणिक संकेतों व अनुश्रुतियों के अनुसार होलिका का जन्म हिरण्याक्ष के सोरों पर राज्य करने के समय सोरों में ही हुआ था। वराह अवतरण के समय इनसे सोरों व आसपास का भूभाग भगवान वराह के नेतृत्व में देवताओं द्वारा छीन लिए जाने के बाद हिरण्याक्ष का भाई हिरण्यकशिपु प्रदेश के हरदोई (तात्कालिक नाम हरिद्रोही) नगर को अपनी राजधानी बना वहां से अपना राज्य करने लगा।   ‘कन्नौज का इतिहास’ के लेखक इतिहासकार आनन्द स्वरूप मिश्र के अनुसार हरदोई के प्रहलाद चौरा घाट व उसके पुत्र विरोचन के नाम पर बसा गांव विरेचमऊ तथा हरदोई गजेटियर के उल्लेख कि इसे राजा हरनाकुश ने बसाया- से इसकी पुष्टि होती है। (हालांकि कुछ अन्य अनुश्रुतियों में नरसिंह अवतार व हिरण्यकशिपु का वधस्थल झांसी के समीप का ही एक खेड़ा भी माना जाता है। वहीं कुछ लोग इस कथा को स्यालकोट के...